लेटेस्ट न्यूज़

सपा सांसद के बयान के बाद बाबर और राणा सांगा पर शुरू हुआ विवाद, इतिहास क्या कहता है?

आयुष अग्रवाल

UP News: राणा सांगा का पूरा नाम महाराणा संग्राम सिंह था. वह मेवाड़ के शासक थे. भारतीय इतिहास में राणा सांगा का बड़ा नाम है. सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने दावा किया है कि राणा सांगा ने बाबर को भारत में बुलाया था. अब जानिए बाबर और राणा सांगा को लेकर इतिहास में क्या दर्ज है?

ADVERTISEMENT

Rana Sanga, Babur, Rana Sanga and Babur, rana sanga controversy, rana sanga reality, राणा सांगा, बाबर, महाराणा संग्राम सिंह, इतिहास, यूपी न्यूज
rana sanga babar controversy
social share

‘बाबर को लाया कौन था? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबा को राणा सांगा लाया था. मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. बाबर की आलोचन करते हो.मगर राणा सांगा की नहीं.’

यह भी पढ़ें...