चंदौली में छठ पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया. चकिया तहसील क्षेत्र के सरैया गांव में छठ पूजा के दौरान नहर की पुलिया का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया और पुल पर मौजूद कई लोग नहर में गिर गए. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. स्थानीय लोगों के मुताबिक आधा दर्जन लोगों को मामूली चोट लगने की बात बताई जा रही है. दरअसल, चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र के सरैया गांव में नहर में छठ पूजा का आयोजन चल रहा था. नहर की पुलिया पर भी लोग खड़े होकर छठ पूजा देख रहे थे. अभी श्रद्धालु सुबह का अर्घ दे रहे थे तभी पुलिया का आधा हिस्सा भरभरा कर नहर में गिर गया. यहां पढ़ें पूरी खबर