BJP विधायक श्याम प्रकाश ने सीएम योगी से रखी विधायकों के पैरों में ये बांधने की डिमांड
हरदोई जिले के गोपामऊ विधानसभा से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश अपनी सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के लिए अक्सर चर्चा में रहने है. इस बार…
ADVERTISEMENT
हरदोई जिले के गोपामऊ विधानसभा से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश अपनी सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के लिए अक्सर चर्चा में रहने है. इस बार उन्होंने फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए सीएम योगी से अनोखी डिमांड की है. भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने विधायक निधि 5 करोड़ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते के साथ ही मांग की है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपमान करने वाले और भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए विधायकों को सत्ता और शक्ति का समर्थन देने की मांग की है.
बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि “क्षेत्र के विकास हेतु विधायक निधि 5 करोड़ करने के लिए मुख्यमंत्री जी को हार्दिक बधाई एवं आभार.”
विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए लिखा है- ‘माननीय योगी जी एक और अनुरोध है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का अपमान और महाभ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर कुछ अंकुश लगाने के लिए अपने विधायकों के पैरों में कुछ सत्ता और शक्ति के घुंघरू बांध दो फिर उनकी भी चाल देख लो जय भाजपा”.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बीजेपी विधायक के सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करने के बाद लोगों की तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. गौरतलब है कि श्याम प्रकाश पहले भी अपनी सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट के कारण सरकार की फजीहत कराने के कारण विवादों में रहे हैं. पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कविता लिखकर तो कभी अपनी ही सरकार में स्वास्थ्य महकमे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सुर्खियों में आ चुके हैं.
अब बीजेपी विधायक की फेसबुक पर आई इस नई पोस्ट के बाद लोग यह सोच रहे है कि सत्ताधारी दल में विधायकों की कोई हैसियत है या नहीं. जो इस तरह विधायक को विधायकों के लिए सोशल मीडिया के जरिये गुहार लगानी पड़ रही है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले विधायक खुद को फिलहाल हरदोई से बाहर बताकर कैमरे के सामने आने से कन्नी काट रहे हैं.
ADVERTISEMENT
CM योगी ने देखी अक्षय की मूवी ‘सम्राट पृथ्वीराज’, तारीफ में ये सब कहा, अखिलेश ने कसा तंज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT