भदोही: पूर्व विधायक विजय मिश्रा के परिवार पर कसा शिकंजा, भतीजे का 8 करोड़ का मकान कुर्क

महेश जायसवाल

Bhadohi News: बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के कुनबे पर भदोही प्रशासन का शिकंजा कस चुका है. वहीं अब विजय मिश्रा का भतीजा और ज्ञानपुर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Bhadohi News: बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के कुनबे पर भदोही प्रशासन का शिकंजा कस चुका है. वहीं अब विजय मिश्रा का भतीजा और ज्ञानपुर ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा का प्रयागराज में आठ करोड़ से अधिक कीमत की फ्लैट को कुर्क किया जायेग. गैंगस्टर एक्ट के तहत भदोही डीएम ने कुर्की का आदेश दिया है. मनीष मिश्रा पर दलित महिला से दुष्कर्म करने सहित, लूट अपहरण और अन्य अपराधिक मामले दर्ज है.

पुलिस के मुताबिक विजय मिश्रा के गैंग का सदस्य मनीष मिश्रा ने अपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से प्रयागराज में तीन मंजिला आधुनिक सुविधाओं से युक्त फ्लैट खरीद रखा है. जिसे गैंगस्टर एक्ट के तहत भदोही डीएम गौरांग राठी ने कुर्क करने का आदेश दिया है.

बता दें कि जिस फ्लैट को कुर्क किया जायेगा उसकी अनुमानित कीमत आठ करोड़ से अधिक है. गौरतलब हो की विजय मिश्रा भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा से चार बार विधायक रह है. उसका भतीजा मनीष मिश्रा भी कई बार ब्लॉक प्रमुख रहा और वर्तमान में ज्ञानपुर से ब्लॉक प्रमुख बना और जेल में बंद है. इस पूरे मामले पर भदोही के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि भदोही पुलिस द्वारा शासन स्तर पर चयनित माफिया कुख्यात गैंगस्टर विजय मिश्रा की गैंग उसके सदस्यों पर सख्त कार्रवाई पिछले समय से की जा रही है. इसी कार्यवाही के क्रम में गैंग के सक्रिय सदस्य मनीष मिश्रा के प्रयागराज स्थित एक प्लाट और तीन मंजिला फ्लैट है, उसको डीएम भदोही के आदेश पर कुर्की का आदेश प्राप्त हुआ है.

यह भी पढ़ें...

एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इस फ्लैट की वर्तमान बाजार मूल्य लगभग आठ करोड़ तीस लाख आंका गया है. शीघ्र ही इस आदेश के अनुपालन में उसे जब्त किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा की लखनऊ में मौजूद संपत्ति को कुर्क किया गया था. पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई. रूपा मिश्रा के घर के बाहर जिलाधिकारी के नाम से नोटिस भी चस्पा कर दी गई.

    follow whatsapp