लेटेस्ट न्यूज़

UP Bahraich Wolf Attack: भेड़िए के हमले से अबतक कितनों की मौत-कितने घायल, क्या-क्या हुई कार्रवाई ? सब जानें

यूपी तक

Bahraich wolf attack history: बहराइच में भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में भेड़ियों की इतनी दहशत है कि लोग रात में चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं. भेड़िए के हमले से अबतक कितनों की मौत हुई और कितने लोग घायल हुए.

ADVERTISEMENT

Bahraich wolf attack
Bahraich wolf attack
social share

Bahraich wolf attack history: बहराइच में भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में भेड़ियों की इतनी दहशत है कि लोग रात में चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं. यही कारण है कि भेड़ियों के कारण बहराइच जिला सुर्खियों में बना हुआ है. अगर आपके मन में यह तस्वीर है कि बहराइच में जो भेड़िए कहर बरपा रहे हैं वो खूंखार, साइज में बड़े, ताकतवर और डरावने होंगे तो आप गलत हैं. दरअसल, ये भेड़िए शरीर में थोड़े दुबले और इनकी आंखें साधारण हैं. इन सबके के बीच लोगों के मन में कई और सवाल हैं. मसलन, भेड़ियों ने बहराइच में सबसे पहला हमला कब किया, अब तक कितने लोगों की जान गई और प्रशासन ने क्या-क्या कदम उठाए हैं? इन सब सवालों का आपको यूपी Tak की रिपोर्ट में विस्तार से जवाब मिलेगा.

यह भी पढ़ें...