बदायूं: ऐसे कोबरा सांप हुआ घायल, इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया

अंकुर चतुर्वेदी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सिलहरी में सीमेंट की एक दुकान में रखा लोहे का गार्डर (मोटी छड़) गिरने से एक कोबरा सांप घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है.

पशुप्रेमी और पीपल फॉर एनिमल्स के जिला अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी सांसद मेनका गांधी को दी. मेनका गांधी ने कोबरा सांप को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सलाह दी.

रविवार दोपहर 5000 रुपये में प्राइवेट एंबुलेंस से कोबरा को इलाज के लिए वाइल्डलाइफ sos सेंटर दिल्ली भेजा गया है. यह जिले का पहला मामला है जिसमें किसी घायल कोबरा को इलाज के लिए दिल्ली तक भेजा गया है.

यह जिले का पहला मामला है जिसमे किसी घायल कोबरा को इलाज के लिए दिल्ली तक भेजा गया है. विकेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके दो स्वयंसेवक कोबरा को दिल्ली लेकर गए और उसे ‘वाइल्डलाइफ एसओएस सेंटर’ में भर्ती कराया. उन्होंने कहा कि कोबरा के स्वस्थ हो जाने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

जिला वन अधिकारी (DFO) अशोक कुमार ने बताया कि एक दुकान में कोबरा रेस्क्यू के दौरान घायल हो गया था. जनपद बदायूं और आसपास में समुचित इलाज की व्यवस्था न होने की वजह से घायल कोबरा को दिल्ली स्थित WILD LIFE SOS सेंटर रेफर किया गया है. PFA के वालेंटियर घायल कोबरा को लेकर SOS सेंटर गए हैं, जहां कोबरा का समुचित इलाज हो सकेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT