'बाबा के चेलों ने धक्का-मुक्की की'...इसी वजह से Hathras में 121 लोगों ने गंवाई जान? SDM की रिपोर्ट देखें
Hathras Stampede SDM Report News: उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित सिकंदराराऊ इलाके में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ से सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
ADVERTISEMENT

हाथरस में भदगड़ मचने से 121 लोगों की मौत.
Hathras Stampede SDM Report News: उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित सिकंदराराऊ इलाके में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ से सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इस विभत्स हादसे के बाद से प्रदेश में हाहाकार और हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को पीड़ितों और घायलों से मिलने हाथरस पहुंचे हैं. मगर इस बीच हादसे को लेकर SDM ने हाथरस जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. खबर में आगे जानिए रिपोर्ट में क्या-क्या कहा गया है.









