लेटेस्ट न्यूज़
live blog active
लाइव

Ram Mandir Flag Hoisting LIVE: पीएम मोदी ने उतारी रामलला की आरती, जानें ध्वजारोहण को लेकर पल-पल की लेटेस्ट अपडेट

यूपी तक

Ayodhya Ram Mandir Flag Hoisting Ceremony 2025 Live Updates: अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर आज होगा ऐतिहासिक ध्वजारोहण. जानें PM मोदी का सप्तमंदिर दर्शन और शिखर पर झंडा फहराने का पूरा कार्यक्रम. CM योगी ने लिया तैयारियों का जायजा. पढ़ें हर मिनट का अपडेट.

ADVERTISEMENT

PM modi inside ram mandir
PM modi inside ram mandir
social share
google news

Ayodhya Ram Mandir Flag Hoisting Ceremony 2025 Live Updates: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के शिखर पर होने वाला ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम शुरु होने वाला है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण के इस खास मौके पर पीएम मोदी औपचारिक तौर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. उनका कार्यक्रम सुबह करीब 10 बजे सप्त मंदिर से शुरू होगा. दोपहर ठीक 12 बजे पीएम मोदी रामलला मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे.

ध्वज फहराने का समय भगवान राम और माता सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा. ध्वज में एक चमकता हुआ सूरज, कोविदारा का पेड़ और 'ॐ' लिखा हुआ है जो भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता और राम राज्य के आदर्शों को दिखाता है. राम मंदिर ध्वजारोहण से जुड़ी पल-पल की अपडेट आपको यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग पर मिलेगी. ताजा जानकारी पाने के लिए इस पेज से जुड़े रहें.

 

 

  • 11:37 AM • 25 Nov 2025

    अयोध्या ध्वजारोहण के लिए हर उम्र के भक्त आज अयोध्या शहर में पहुंचे

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर औपचारिक रूप से भगवा ध्वज फहराएंगे. ध्वजारोहण भगवान राम और माता सीता के विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा. इस कार्यक्रम को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साहित हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए ना सिर्फ बड़े बुजर्ग बल्कि छोटे बच्चे भी देखें जा सकते हैं.

  • 11:26 AM • 25 Nov 2025

    रामलला के दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting:श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला की पूजा और आरती की.

  • 11:14 AM • 25 Nov 2025

    राम मंदिर दरबार में आरती करते दिखें पीएम मोदी

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting: अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर होने वाले धर्म ध्वजारोहण को लेकर कार्यक्रम शुरु हो चुका है. पीएम मोदी सप्त मंदिर में प्रार्थना करने के बाद राम दरबार में पहुंच चुके है. राम मंदिर में पहुंचकर पीएम मोदी ने आरती की.

  • 10:50 AM • 25 Nov 2025

    Ayodhya Ram Temple Flag Hoisting Live:प्रधानमंत्री मोदी ने की सप्त मंदिर में प्रार्थना

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर पहुंच चुके हैं. राम मंदिर पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले सप्त मंदिर में प्रार्थना की. इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

     

  • 10:41 AM • 25 Nov 2025

    Ram Temple Event Live Updates: राम मंदिर ध्वजारोहण से पहले अखिलेश यादव ने ये क्या कर दिया पोस्ट

    LIVE Ayodhya Ram Mandir flag hoisting: अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर आज धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम जारी है. पीएम मोदी भी भव्य रोड शो के बाद राम मंदिर परिसर में पहुंच चुके हैं. इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा ' पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है. ईश्वरीय प्रेरणा से इटावा में निर्माणाधीन ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूर्ण करेंगे. आस्था जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भरनेवाली ऊर्जा का ही नाम है. दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही मार्ग बनाती है, वही बुलाती है. सच तो ये है कि हम सब तो ईश्वर के बनाएं मार्ग पर बस चलकर जाते हैं. आस्थावान रहें, सकारात्मक रहें.'

    बता दें कि राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का न्योता सपा सांसद अवधेश प्रसाद को नहीं मिला है. सपा नेता ने इसे लेकर अपना नाराजगी भी जताई थी. इस बीच अखिलेश यादव का ये पोस्ट लोगों को हैरान कर रहा है. वहीं कुछ का मानना है कि ये पोस्ट अवधेश प्रसाद की नाराजगी को लेकर है.

  • 10:32 AM • 25 Nov 2025

    Ram Mandir Flag Hoisting Live Updates:इस शुभ मुहुर्त पर होगा धर्म ध्वजारोहण

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting live: राम मंदिर पर आज ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा. जिसका मुहूर्त सुबह 11 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. माना जा रहा है कि भगवान राम का जन्म इसी अभिजीत मुहूर्त में हुआ था इसीलिए राम मंदिर पर आज ध्वजारोहण के लिए ये समय निर्धारित किया गया है.

  • 10:25 AM • 25 Nov 2025

    Ram Temple Event Live Updates: पीएम मोदी का योगी आदित्यनाथ ने ऐसे किया स्वागत

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंच चुके हैं. उनका स्वागत करने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. सीएम योगी ने पीएम मोदी के स्वागत के दौरान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'सप्तपुरियों में श्रेष्ठ श्री अयोध्या धाम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन.'

  • 10:22 AM • 25 Nov 2025

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: धर्म ध्वजारोहण से पहले दुल्हन की तरह सजा राम मंदिर परिसर

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: अयोध्या के लिए आज का दिन काफी खास है. आज राम मंदिर की शिखर पर धर्म ध्वजारोहण होने वाला है. इसे लेकर प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंच चुके हैं. बता दें कि ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर राम मंदिर परिसर दुल्हन की तरह सजी है जिसकी तस्वीरें नीचें देख सकते हैं.

  • 10:02 AM • 25 Nov 2025

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: अयोध्या के साकेत विश्वविद्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ प्रधानमंत्री अयोध्या के साकेत विश्वविद्यालय पहुंच चुके हैं. यहां से पीएम मोदी भव्य रोड शो करते हुए राम मंदिर पहुंचेंगे. दर्शन-पूजन और परिसर का भ्रमण करने के बाद ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे. शुभ मुहूर्त में सुबह 11:58 से दोपहर एक बजे के मध्य राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे.

     

  • 09:45 AM • 25 Nov 2025

    PM Modi Ayodhya Ram Temple Flag Hoisting Live: प्रधानमंत्री मोदी 10 बजे पहुंचेंगे राम मंदिर

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सुबह 10 बजे राम मंदिर पहुंचेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी होंगी. मोदी सबसे पहले राम जन्मभूमि में सप्त ऋषि मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद शेषावतार मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, रामलला और राम दरबार के दर्शन करेंगे. दर्शन-पूजन और परिसर का भ्रमण करने के बाद ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे. शुभ मुहूर्त में सुबह 11:58 से दोपहर एक बजे के मध्य राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराएंगे. इसके बाद संबोधन होगा. पीएम दोपहर 1:30 बजे राम मंदिर से वापस एयरपोर्ट जाएंगे.

  • 09:41 AM • 25 Nov 2025

    Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan LIVE Updates: अयोध्या राम मंदिर पर लहराएगा ये धर्मधव्ज देखें इसकी पहली तस्वीर

    LIVE Ayodhya Ram Mandir flag hoisting: अयोध्या राम मंदिर के शिखर पर आज ध्वजारोहण किया जाएगा. इस धर्मध्वज की पहली तस्वीर सामने आई है जिसे आप नीचें देख सकते हैं.

  • 09:32 AM • 25 Nov 2025

    PM Modi Ayodhya Ram Temple Flag Hoisting Live: PM नरेंद्र मोदी को रिसीव करने निकले सीएम योगी

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के लिए PM नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए सरयू अतिथि गृह से साकेत डिग्री कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना हुए.

  • 09:30 AM • 25 Nov 2025

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी का क्या है पूरा अयोध्या शेड्यूल?

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: पीएम मोदी आज सुबह करीब 10 बजे सप्तमंदिर जाएंगे. यहां वह महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी के मंदिर में शीश झुकाएंगे. इन सप्तऋषियों और पूज्य व्यक्तित्वों के मंदिरों के दर्शन के बाद पीएम मोदी शेषावतार मंदिर जाएंगे और सुबह करीब 11 बजे माता अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शन-पूजन करेंगे. अंत में उनका राम दरबार के गर्भगृह में दर्शन-पूजन करने का कार्यक्रम है. दोपहर 2 बजे तक उनके कार्यक्रम का समापन होगा.

  • 09:20 AM • 25 Nov 2025

    Ram Mandir Flag Hoisting Live Updates: इकबाल अंसारी ने राम मंदिर ध्वजारोहण को लेकर ये सब कहा

    Ram Mandir Flag Hoisting Live Updates: बाबरी मस्जिद के लिए लड़ाई लड़ने वाले इकबाल अंसारी ने कहा कि 'आज पीएम मोदी द्वारा ध्वजारोहण होने जा रहा है ये बहुत ही अच्छी बात है और आज गौरव का दिन है. पूरे देश और दुनिया के लोग आज यहां पर आ रहे हैं. अयोध्या में खुशी की लहर है और सभी खुश हैं और हम भी खुश हैं. हम भी इस समारोह में जा रहे हैं. हम चाहते हैं कि देश में शांति होना चाहिए और आपस में भाई-चारा हो तथा हम यही संदेश देते हैं.'

  • 09:09 AM • 25 Nov 2025

    Ram Temple Event Live Updates: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपय राय ने राम मंदिर ध्वजारोहण को लेकर क्या कहा

    LIVE Ayodhya Ram Mandir flag hoisting: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने कहा, 'राम विवाह पंचमी पर सुबह 11.50 बजे के बाद राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा. पीएम मोदी, आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, स्वामी गोविंददेव गिरि, यूपी के राज्यपाल और सीएम इस समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि यह भगवा ध्वज है जो ज्योति के रंग, उगते सूरज के रंग का है. रंग त्याग और भक्ति का प्रतीक है. ध्वज 10 फीट ऊंचा, 20 फीट लंबा और त्रिकोणीय आकार का है.'

  • 08:52 AM • 25 Nov 2025

    राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी ने किया ये ट्वीट

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया 'सनातन गौरव की विराट तेजस्विता से आलोकित श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर में आयोजित भव्य भगवा ध्वज के आरोहण समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों, धर्माचार्यों व सभी रामभक्तों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। आपकी गरिमामयी उपस्थिति राष्ट्र और धर्म के उत्थान व सांस्कृतिक पुनर्जागरण के हमारे संकल्पों को नई ऊर्जा प्रदान करती है.'

     

     

  • 08:48 AM • 25 Nov 2025

    10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा: ऐसा होगा राम मंदिर के शिखर का भगवा ध्वज

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE :आज राम मंदिर के शिखर पर फहराया जाने वाला पवित्र भगवा झंडा अपने आप में बेहद विशिष्ट और प्रतीकात्मक है. यह ध्वज सिर्फ एक झंडा नहीं बल्कि रामराज्य के आदर्शों, गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेशवाहक है. ध्वजारोहण के लिए तैयार किया गया यह पवित्र ध्वज 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा समकोण वाला तिकोना झंडा होगा. इसकी सबसे खास बात है इस पर की गई नक्काशी और चित्रकला. इस पर भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक चमकते सूरज की एक भव्य तस्वीर अंकित है. इस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ 'ॐ' भी लिखा गया है, जो इस ध्वज को एक आध्यात्मिक पहचान देता है. यह ध्वजारोहण श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगा. मंदिर की वास्तुकला भी भारतीय संस्कृति की विविधता का अद्भुत प्रदर्शन करती है. मंदिर का शिखर पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर आर्किटेक्चरल स्टाइल में है. इसके चारों ओर बना 800 मीटर का परकोटा (घेरा) दक्षिण भारतीय आर्किटेक्चरल परंपरा में डिजाइन किया गया है. ध्वज फहराने के साथ ही यह मंदिर भारतीय सांस्कृतिक और धार्मिक एकता के एक नए युग का प्रतीक बन जाएगा.

  • 08:47 AM • 25 Nov 2025

    PM Modi Ayodhya Ram Temple Flag Hoisting Live: सप्तमंदिर दर्शन से शिखर पर ध्वजारोहण तक

    Ayodhya Ram Mandir flag hoisting LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा आज मंदिर के शिखर पर होने वाले ध्वजारोहण के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठानों को समर्पित रहेगा. पीएम मोदी आज सुबह करीब 10 बजे सप्तमंदिर जाएंगे. यहां वह महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी के मंदिर में शीश झुकाएंगे. इन सप्तऋषियों और पूज्य व्यक्तित्वों के मंदिरों के दर्शन के बाद पीएम मोदी शेषावतार मंदिर जाएंगे और सुबह करीब 11 बजे माता अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शन-पूजन करेंगे. अंत में उनका राम दरबार के गर्भगृह में दर्शन-पूजन करने का कार्यक्रम है. इन सभी महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठानों के बाद आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दोपहर करीब 12 बजे होगा. इसी समय पीएम मोदी श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे. यह आयोजन श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ संपन्न होगा. पूरे देश की निगाहें पीएम मोदी के इस विस्तृत कार्यक्रम पर टिकी हैं.

  • 08:47 AM • 25 Nov 2025

    Ram Temple Event Live Updates: शिखर पर होगा ऐतिहासिक ध्वजारोहण, सीएम योगी ने लिया जायजा

    LIVE Ayodhya Ram Mandir flag hoisting: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के शिखर पर होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम से ठीक पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और सभी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मार्गशीर्ष मास की शुभ विवाह पंचमी के अवसर पर अभिजीत मुहूर्त में यह ऐतिहासिक ध्वज फहराएंगे. यह पूर्ण मंदिर निर्माण का प्रतीक अनावरण होगा. इसी कार्यक्रम के मद्देनजर सीएम योगी ने मंदिर परिसर और पूरे आयोजन स्थल पर की गई एक-एक तैयारी का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और अनुष्ठानों की सुचारुता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए. सीएम योगी का दौरा यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण था कि पीएम मोदी का मंगलवार का कार्यक्रम जिसमें सप्तमंदिर दर्शन और माता अन्नपूर्णा मंदिर के दर्शन शामिल हैं, निर्बाध रूप से संपन्न हो. अयोध्या में इस समय अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था है. यहां एटीएस कमांडो, एनएसजी स्नाइपर्स और साइबर विशेषज्ञ जैसी टीमें लगाई गई हैं. सीएम योगी ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा भी की ताकि मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में किसी भी चूक की कोई गुंजाइश न रहे.

follow whatsapp