जिसे बता रहे थे शाइस्ता की मददगार वो मुंडी पासी मुंह पर गमछा बांध हुई प्रकट, चीखकर बताया सच

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उमेश पाल मर्डर केस के बाद प्रयागराज और यूपी में अपराध की नई-नई कहानियां सामने आने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही कुछ सोमवार को तब हुआ जब उमेश, अतीक, अशरफ मर्डर केस में एक महिला मुंडी पासी की एंट्री हुई. पहले तो इस महिला को लेडी डॉन और अतीक की पत्नी शाइस्ता की मददगार बताया गया. पुलिस ने दावा किया कि मुंडी पासी शाइस्ता से मिली है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. अभी यह खबर सामने आई ही थी कि मुंडी पासी नाम की यह महिला अचानक से प्रकट हो गई.

सोमवार को प्रयागराज में अचानक कैमरों के एंगल जिस महिला की तरफ मुड़े, वो यही मुंडी पासी है. शाइस्ता की मददगार के कथित आरोप लगने के बाद अचानक मुंडी पासी कुछ महिलाओं, लड़कियों के साथ चेहरे पर गमछा बांधे सामने आ गई. मुंडी पासी को देख कैमरों के फ्लैश चमकने लगे और उसके सामने सवालों की बौछार हो गई. इस बीच मुंडी पासी चीख-चीखकर अपना सच बताने का दावा करती नजर आई. सवालों के बीच एक बार मुंडी पासी ने यह भी कहा कि उसको हार्ट की प्रॉब्लम है और दवा खानी है.

अतीक ने मेरे भाई को मरवाया, मेरी अतीक-शाइस्ता से दुश्मनी: मुंडी पासी

मुंडी पासी ने कहा कि उसने कभी शाइस्ता की मदद नहीं की है. वह बेकसूर है और उसे फंसाया जा रहा है. मुंडी पासी ने दावा किया कि उसकी तो अतीक और शाइस्ता से दुश्मनी है. मुंडी ने आरोप लगाया कि अतीक अहमद ने उसके भाई मूलचंद पासी को मरवाया था, जिसकी लाश आजतक नहीं मिली.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुंडी पासी ने यह भी दावा किया कि उसे फरवरी में शाइस्ता ने धोखे से ममरियाडी गांव में मिलने बुलवाया था. बकौल मुंडी, जब वह वहां पहुंची, तो कोई राजनीतिक कार्यक्रम चल रहा था, जिसे देख वह भाग आई.

इस बीच बिल्कुल करीब पहुंच शाइस्ता को पकड़ने से चूक गई STF

आपको बता दें कि उमेश पाल मर्डर की आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी भी फरार है. सूत्रों के मुताबिक, 4 दिन पहले पुलिस और एसटीएफ की टीम शाइस्ता के काफी करीब पहुंच गई थी. शाइस्ता प्रयागराज से 15 किलोमीटर दूर हटवा गांव में देखी गई थी. इस बीच पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उसे पकड़ने के लिए रेड किया, तो बुर्का पहने महिलाएं आगे आ गईं और टीम को आगे बढ़ने से रोक दिया.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- अतीक की पत्नी शाइस्ता की मददगार लेडी डॉन मुंडी पासी की तस्वीर मिली, कौन है ये खतरनाक शय?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT