शादी में दूल्हे के दोस्त ने दुल्हन की सहेली संग की ऐसी हरकत जिससे मचा हंगामा, फिर आया एक और ट्विस्ट   

राम प्रताप सिंह

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा मच गया, जब दूल्हे के दोस्त की एक शरारत ने पूरे विवाह को ही रद्द करवा दिया.

ADVERTISEMENT

Representative Image (AI)
Representative Image (AI)
social share
google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा मच गया, जब दूल्हे के दोस्त की एक शरारत ने पूरे विवाह को ही रद्द करवा दिया. मस्ती के मूड में दूल्हे के दोस्त ने दुल्हन की सहेली के गाल पर किरकिरा रंग लगा दिया, जिससे नाराज सहेली ने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इस छोटी सी बात ने इतना बड़ा तूफान खड़ा कर दिया कि दूल्हा गुस्से में मंडप छोड़कर चला गया और बारात बिना शादी के ही वापस लौट गई.

कहानी में फिर आया ट्विस्ट 
  

हालांकि, कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. लड़की पक्ष ने हार नहीं मानी और मामले को सुलझाने की कोशिश की. जब बात पुलिस तक पहुंची, तो लार थाने के थानेदार ने दोनों पक्षों को बुलाकर पंचायत की. लंबी बातचीत के बाद अगले दिन कुन्डौली के एक मंदिर में पुलिस की निगरानी में शादी संपन्न हुई और दुल्हन की विदाई हुई.

 

दरअसल, 24 फरवरी को मईल क्षेत्र के एक गांव से बारात लार बाईपास के एक मैरिज हॉल में पहुंची थी. द्वारपूजा की रस्म पूरी होने के बाद दूल्हा मंडप में पहुंचा. तभी उसके दोस्त ने दुल्हन की सहेली के साथ मजाक करने की कोशिश की और उसके चेहरे पर किरकिरा लगा दिया. सहेली ने इसका विरोध किया, तो दोस्त से उसकी बहस हो गई और गुस्से में उसने थप्पड़ मार दिया. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. लोगों ने बीच-बचाव कर शांत कराया, लेकिन दूल्हा इतना नाराज हो गया कि वह शादी छोड़कर चला गया. 

रातभर लड़की पक्ष परेशान रहा और दुल्हन इंतजार करती रही. आखिरकार, लार थानाध्यक्ष उमेश बाजपेयी ने मामले को सुलझाया. अगले दिन मंदिर में शादी हुई और दुल्हन अपने नए जीवन की शुरुआत के लिए विदा हुई. 
  

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp