पहलगाम आतंकी हमले के पोस्ट को लेकर नेहा सिंह राठौर को लगाई इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फटकार, दिया ये आदेश
UP News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पोस्ट किए थे, जिसपर खूब विवाद हुआ था. अब हाईकोर्ट ने इसपर ये कहा है.
ADVERTISEMENT

UP News: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ‘यूपी में का बा’ से प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को बड़ा झटका दिया है. हाई कोर्ट ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की याचिका को खारिज कर दिया है. दरअसल पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पोस्ट किए थे, जिसपर खूब विवाद हुआ था. इस पोस्ट में उन्होंने आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा था. इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
एफआईआर में भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने सहित कई आरोप नेहा सिंह राठौर पर लगाए गए थे. नेहा सिंह राठौर ने इस एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और केस को खारिज करने की मांग की थी. मगर कोर्ट ने नेहा सिंह राठौर को झटका देते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी.
हाईकोर्ट में ये हुआ
जस्टिस राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति सैयद क़मर हसन रिज़वी की पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, एफआईआर और अन्य सामग्री में लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया एक संज्ञेय अपराध का खुलासा करते हैं. ऐसे में ये मामले की जांच को उचित ठहराता है.
इसी के साथ हाईकोर्ट ने नेहा सिंह राठौर को आदेश दिया है कि वह 26 सितंबर के दिन जांच अधिकारी के सामने पेश भी हो.
यह भी पढ़ें...
पीएम और गृह मंत्री के नाम का अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल हुआ- हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने इस दौरान ये भी माना कि कथित सोशल मीडिया पोस्ट में भारत के प्रधानमंत्री के नाम का अपमानजनक और अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया है. इसी के साथ कथित पोस्ट में गृह मंत्री को भी निशाना बनाया गया है.
नेहा सिंह राठौर ने क्या कहा था?
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेहा सिंह राठौर ने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इस वीडियो में वह काफी सख्त लहजे में केंद्र सरकार पर निशाना साध रही थीं. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमला और बिहार चुनाव का जिक्र किया था. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, एक फोन कॉल से दूसरे देशों की वार रुकवाने वाले अपने ही देश में आतंकवादी हमला नहीं रोक पाए.
नेहा सिंह राठौर ने आगे कहा था, नरेंद्र मोदी की सरकार में आतंकी हमले हो रहे हैं और नागरिक मारे जा रहे हैं, तो सवाल क्या सवाल मोहम्मद अली जिन्ना और नेहरू जी से पूछे जाए? नेता पहलगाम आतंकी हमले के बाद वोट मांगेंगे और उनके अंधभक्त इसे ‘मास्टर स्ट्रोक’ कहकर समर्थन करेंगे.