हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत के साथ शहीद हुए आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी चौहान

अरविंद ओझा

भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार, 8 दिसंबर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार, 8 दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. इस हादसे में CDS बिपिन रावत के साथ आगरा के रहने वाले विंग कमांडर पृथ्‍वी सिंह चौहान भी शहीद हुए हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विंग कमांडर पृथ्‍वी सिंह चौहान हादसे के वक्त Mi-17V5 हेलिकॉप्टर के पायलट थे और वह सुलूर स्थित 109 हेलीकॉप्टर स्क्वॉड्रन के कमांडिंग ऑफिसर भी थे.

विंग कमांडर पृथ्‍वी सिंह चौहान के युद्ध कौशल की वायुसेना कायल थी. सूडान में विशेष ट्रेनिंग लेने के बाद पृथ्‍वी सिंह की गिनती वायुसेना के जाबांज पायलट्स में होती थी.

इस हादसे की सूचना मिलने के बाद आगरा के न्‍यूआगरा इलाके में विंग कमांडर पृथ्‍वी सिंह चौहान के घर पर भीड़ जमा हो गई. पृथ्‍वी सिंह के घर पर आगरा के ACM कृष्णानंद तिवारी और पुलिस अधिकारी भी पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

विंग कमांडर पृथ्‍वी सिंह की बहन ने रोते हुए बताया, “वो हम 4 बहनों का इकलौता भाई था. वो चारों की जान था. हेलीकॉप्टर पेड़ से टकराया, उसी की वजह से क्रेश हुआ है.”

वायुसेना ने शाम करीब छह बजे ट्वीट कर बताया था, “बहुत ही अफसोस के साथ इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हेलीकॉप्टर सवार जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है.”

आपको बता दें कि इस हादसे में अकेले बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को घायल अवस्था में वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वरुण सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले हैं.

साल 2020 में एक हवाई आपातकाल के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए वरुण सिंह को राष्ट्रपति की और से शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.

हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत का निधन, CM योगी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

    follow whatsapp