लोको पायलट की इस गलती की वजह से वंदे भारत ट्रेन हुई जाम, गेट नहीं खुले, मची अफरा-तफरी

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आगरा में वंदे भारत ट्रेन के लोकोमोटिव पायलट की एक गलती की वजह से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लोको पायलट (ड्राइवर) के वंदे भारत ट्रेन में एक गलत बटन दबा देने के कारण टेक्निकल फॉल्ट हो गया और ट्रेन का सिस्टम जाम हो गया. वंदे भारत ट्रेन का पूरा सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. लिहाजा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी की खड़ी रह गई. उसके दरवाजे भी नहीं खुले. यात्री ट्रेन के अंदर बन्द हो गए और स्टेशन पर खड़े यात्री वंदे भारत ट्रेन के अंदर नहीं जा सके. दरवाजा न खुल पाने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, जिससे आगरा कैंट स्टेशन पर हड़कंप मच गया.

आगरा कैंट होकर नई दिल्ली जा रही हाईटेक ट्रेन वंदे भारत का इंजन गुरुवार की सुबह फेल हो गया. ट्रेन में बैठे सभी यात्री कोच में ही कैद हो गए.

दरअसल, वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट के हाथ से सेफ्टी के लिए ट्रेन में लगी बीसी डिवाइस का बटन दब गया. बटन दबते ही डिवाइस एक्टिव हो गई और ट्रेन के सिस्टम को उसने जाम कर दिया.

ट्रेन का सिस्टम जाम होने की सूचना इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को दी गई. इंजीनियर मौके पर आए उन्होंने ट्रेन को देखा समझा और ठीक किया. इसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो पाई. वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को लेकर सुबह रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के लिए निकली.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सुबह करीब 11 बजकर 7 मिनट पर आगरा कैंट स्टेशन पहुंचने पर टेक्निकल फॉल्ट की वजह से ट्रेन का इंजन बंद हो गया. स्टाफ ने आगरा कैंट स्टेशन पर इसकी सूचना दी. तत्काल इंजीनियरों को भेजा गया. इंजन ठीक कराने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

इंजन स्टार्ट होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. डीसीएम प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन में सेफ्टी के लिए ट्रेन में वीसीडी डिवाइस लगाया जाता है. डिवाइस एक्टिवेट होने से ट्रेन कुछ समय के लिए रुकी थी. बाकी जानकारी जांच के बाद पता चल सकेगी. ट्रेन यहां 11.7 बजे आई थी और 11.14 पर रवाना हो गई.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT