UP: पाक के समर्थन में नारे लगाने वाले छात्रों पर राजद्रोह का केस, CM योगी से की गई ये अपील
पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले तीन कश्मीरी छात्रों को आगरा से गिरफ्तार किए जाने के बाद अब उनपर राजद्रोह का केस किया गया…
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले तीन कश्मीरी छात्रों को आगरा से गिरफ्तार किए जाने के बाद अब उनपर राजद्रोह का केस किया गया है. आरोपी छात्रों पर गुरुवार को राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि उक्त छात्रों में से दो की उम्र 20-20 साल है और एक 21 वर्ष का है. उन्होंने कहा कि इन छात्रों को आगरा की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
अदालत से बाहर आते समय कथित तौर पर कुछ लोगों ने आरोपी छात्रों के साथ धक्का-मुक्की की. इस बीच जम्मू-कश्मीर के छात्रों की एक संस्था ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि छात्रों पर से राजद्रोह का मामला वापस लिया जाए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या है मामला
यह मामला आगरा के राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल कॉलेज (आरबीएस कॉलेज) के बिचपुरी कैंपस का है. यहां पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों पर पाकिस्तान की जीत का जश्न और देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगा है. हिंदूवादी संगठन के नेताओं की तरफ से मिली शिकायत के बाद 3 कश्मीरी छात्रों को अरेस्ट किया गया था.
ADVERTISEMENT