आगरा: शादी की 40वीं वर्षगांठ पर इटली के कपल ने सनातन रीति-रिवाज से की दोबारा शादी
आगरा में इटली से ताजमहल देखने आए दंपत्ति ने सनातन वैदिक विवाह संस्कार से दोबारा शादी की. इटेलियन कपल को भारतीय संस्कृति इस कदर पसंद…
ADVERTISEMENT


आगरा में इटली से ताजमहल देखने आए दंपत्ति ने सनातन वैदिक विवाह संस्कार से दोबारा शादी की.

इटेलियन कपल को भारतीय संस्कृति इस कदर पसंद आई कि उन्होंने शादी की 40वीं वर्षगांठ पर सनातन रीति-रिवाज से दोबारा शादी कर ली.

यह भी पढ़ें...
दूल्हा बने इटली के माउरो ने शादी के लिए शेरवानी, जबकि दुल्हन बनी स्टैनफानिया ने शादी का जोड़ा पहना था.

इटेलियन कपल बैंड बाजे के साथ ताजमहल के पूर्वी गेट के नजदीक बगीचे में पहुंचा.

बगीचे में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इटेलियन कपल ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई.

शादी की औपचारिक रस्में भी निभाई गईं.

विदेशी दंपत्ति सनातन विवाह संस्कार से एक दूसरे का होने के लिए 5 वर्षों से सपना देख रहे थे.

आगरा आकर विदेशी दंपत्ति का यह सपना पूरा हो पाया है.

बताया जा रहा है कि दूल्हा-दुल्हन ने ट्रेडिशनल ड्रेसे में ताजमहल का दीदार किया.













