आगरा: केंद्रीय मंत्री बघेल, मेयर नवीन जैन, सांसद राजकुमार चाहर सहित 132 कोरोना संक्रमित

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आगरा में केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल, मेयर नवीन जैन और सांसद राजकुमार चाहर सहित कुल 132 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. आगरा में फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने अपनी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना देते हुए अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से तत्काल जांच कराने और पृथकवास सहित अन्य आवश्यक कदम उठाने की अपील की है.

प्रशासन ने बताया कि आज आए नए मामलों में जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन और पुलिस के कर्मियों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिले में फिलहाल 303 कोविड के मरीजों का इलाज चल रहा है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों का तेजी से बढ़ना जारी है. यूपी के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया, ”पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 3121 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमित मामलों में से 1 व्यक्ति की मौत दर्ज की गई.” नोएडा में 600, गाजियाबाद में 382, लखनऊ में 408 और मेरठ में 401 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT