ओवैसी के बाद सपा के धर्मेंद्र यादव भी जा रहे मुख्तार के ‘फाटक’, अंसारी परिवार से करेंगे ये बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

मुख्तार अंसारी और सपा नेता धर्मेंद्र यादव
Mukhtar Ansari
social share
google news

Mukhtar Ansari: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके घर यानी गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में स्थित फाटक पर नेताओं का आना शुरू हो गया है.  सबसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्तार के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्तार के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी से बात की. इसके बाद AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी अचानक मुख्तार के घर पहुंच गए.

 

इसी बीच अब समाजवादी पार्टी का एक बड़ा चेहरा भी अंसारी परिवार से मिलने के बाद मुख्तार के घर जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, सपा नेता धर्मेंद्र यादव अंसारी परिवार से मिलने मुख्तार अंसारी के घर जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज यानी सोमवार के दिन धर्मेंद्र यादव मुख्तार अंसारी के परिवार से मिल सकते हैं और अपनी संवेदनाएं दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि समाजवादी पार्टी के साथ अंसारी परिवार और खुद मुख्तार का पुराना संंबंध रहा है. मुख्तार खुद एक समय सपा का हिस्सा रह चुके हैं तो वही अंसारी परिवार के सदस्य इस समय सपा से विधायक भी हैं. खुद अफजाल अंसारी को सपा ने इस बार गाजीपुर से लोकसभा चुनाव में उतारा है.

मुख्तार की मौत के बाद सपा ने दिया था ये रिएक्शन

बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सपा का भी रिएक्शन सामने आया था. सपा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके लिखा था, ‘पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का इंतकाल, दुःखद.  ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.  शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो.  विनम्र श्रद्धांजलि.’

ADVERTISEMENT

ओवैसी भी पहुंच गए देर रात मुख्तार के फाटक

असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया X पर खुद गाजीपुर जाकर अंसारी परिवार से मिलने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा,  ‘मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया. इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT