ओवैसी के बाद सपा के धर्मेंद्र यादव भी जा रहे मुख्तार के ‘फाटक’, अंसारी परिवार से करेंगे ये बात
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अब उसके घर गाजीपुर में नेता लगातार आ रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी, स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी अंसारी परिवार से मिलने के लिए आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT

मुख्तार अंसारी और सपा नेता धर्मेंद्र यादव
Mukhtar Ansari: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके घर यानी गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में स्थित फाटक पर नेताओं का आना शुरू हो गया है. सबसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्तार के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्तार के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी से बात की. इसके बाद AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी अचानक मुख्तार के घर पहुंच गए.









