देश में दूध के दाम 2 रुपए तक बढ़ने से एक बार फिर आम आदमी की डाइट महंगी हो गई है. एलपीजी गैस से लेकर सब्जी वगैरह की महंगाई की मार झेल रहा आम आदमी को दूध महंगा होने से एक और झटका लगा है. अमूल और मदर डेयरी के बाद प्रदेशिक कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन यूपी का प्रॉडक्ट पराग मिल्क भी दो रुपए तक महंगा हो गया है. बताया जा रहा है कि डीजल, बिजली बिली और बढ़ी मजदूरी के चलते दूध के रेट में इजाफा किया गया है. अब पराग गोल्ड 59 की जगह 61 रुपए, पराग टोंड 49 की जगह 51 रुपए में मिलेगा. बताया जा रहा है कि 20 अगस्त से ये नई दरें लागू हो जाएंगी. ऐसी खबरें यहां पढ़िए…