बेटे के लिए देखने गया लड़की और वहां पिता को पसंद आ गई होने वाली समधन! कौशांबी में मिली अजब प्रेम कहानी
यूपी के कौशांबी जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां बेटे के लिए एक व्यक्ति बहू देखने गया हुआ था. लेकिन वह अपनों होने वाली समधन से प्यार कर बैठा.
ADVERTISEMENT

कौशांबी में पिता को पसंद आ गई होने वाली समधन
कहते हैं प्यार अंधा होता है. प्यार की कोई उम्र नहीं होती. प्यार कब, कहां और किससे हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के कौशांबी जिले से सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां बेटे के लिए एक व्यक्ति बहू देखने गया हुआ था. लेकिन वह अपनों होने वाली समधन से प्यार कर बैठा. मामले की जानकारी हुई तो परिवार वालों के होश उड़ गए. दोनों पक्षों के लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर ये चल क्या रहा है. विवाद जब ज्यादा बढ़ा तो मामले की शिकायत महिला थाने में की गई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने शख्स और महिला को थाने बुलाया और समझौता कराया. खबर में आगे जानिए दोनों पक्ष के बीच क्या-क्या समझौता हुआ है.









