लेटेस्ट न्यूज़

रामपुर के थाने में घुसकर इंस्पेक्टर-दरोगा को धमकी देने लगा बजरंग दल का नेता सूरज पटेल, फिर कुछ ऐसा हुआ कि हाथ जोड़ मांगने लगा माफी

शिवानी गोस्वामी

Rampur Viral Video: सूरज पटेल नाम का एक व्यक्ति थाना केमरी के भीतर सीधा इंस्पेक्टर और दरोगा को धमकी दे रहा है. धमकी यह कि मार कर देखो पूरे थाने में आग लगा दूंगा. लेकिन खुद को पुलिस से घिरता देख सूरज पटेल एक पल में ही माफी मांगने लगे.

ADVERTISEMENT

Rampur Viral Video
Rampur Viral Video
social share

Rampur Viral Video: रामपुर के थाना केमरी से एक हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में खुद को बजरंग दल का नेता बताने वाला सूरज पटेल नाम का एक व्यक्ति थाना केमरी के भीतर सीधा इंस्पेक्टर और दरोगा को धमकी दे रहा है. धमकी यह कि मार कर देखो पूरे थाने में आग लगा दूंगा. लेकिन खुद को पुलिस से घिरता देख सूरज पटेल एक पल में ही माफी मांगने लगे. सूरज पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह गुस्से में आकर वो सब बोल गया जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए था.

यह भी पढ़ें...