शाहजहांपुर: विदेशी Job को ठुकराया, बंजर खेत में लगाए ड्रैगन फ्रूट, मुनाफा इतना कि है चर्चा
आज हर युवा बीटेक कर मल्टीनेशनल कंपनी में लाखों रुपए की सैलरी पैकेज का सपना देख रहा है. वहीं शाहजहांपुर के अंशुल मिश्रा ने कंप्यूटर…
ADVERTISEMENT

आज हर युवा बीटेक कर मल्टीनेशनल कंपनी में लाखों रुपए की सैलरी पैकेज का सपना देख रहा है. वहीं शाहजहांपुर के अंशुल मिश्रा ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद न केवल लाखों रुपए के पैकेज वाली जॉब को ठुकराया बल्कि विदेश में काम करने के मौके को भी रिजेक्ट कर दिया. अंशुल को कुछ यूनिक करना था. अपने ही देश में रहकर कुछ ऐसा करना था जिससे न सिर्फ उन्हें लाभ हो बल्कि इस आइडिया के दम पर दूसरे भी फायदा कमा सकें.









