लेटेस्ट न्यूज़

स्क्रब टायफस, लेप्टोस्पायरोसिस, हेमरोजेनिक डेंगू: UP में फैले बुखार के इन 3 नामों को जानें

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के कई जिले इस समय जानलेवा बुखार की चपेट में हैं. खासकर फिरोजाबाद जहां डेंगू के एक खतरनाक प्रकार समेत दूसरी वेक्टर बोर्न…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश के कई जिले इस समय जानलेवा बुखार की चपेट में हैं. खासकर फिरोजाबाद जहां डेंगू के एक खतरनाक प्रकार समेत दूसरी वेक्टर बोर्न बीमारियों की चपेट में आकर अबतक आधिकारिक तौर पर 51 मौतें हो चुकी हैं. इसी तरह मथुरा में 13 मौत हुई हैं. दोनों जगहों पर मृतकों में बड़ी संख्या बच्चों की है. इन दोनों जिलों समेत यूपी के कई जिलों में इस वक्त वेक्टर जनित बीमारियां फैली हुई हैं. तमाम मरीजों की जांच के बाद फिरोजाबाद प्रशासन ने जहां डेंगू के एक खतरनाक प्रकार हेमरोजेनिक डेंगू को अलग से पॉइंट आउट किया, वहीं मथुरा प्रशासन ने स्क्रब टायफस और लेप्टोस्पायरोसिस का भी नाम लिया. आइए जानते हैं इन तीन बीमारियों, इनकी वजहों और इनसे बचाव के उपायों को.

यह भी पढ़ें...