अपना यूपी

पीलीभीत: स्टेशनों को देख आएगी चिड़ियाघर वाली फीलिंग, खूबसूरत हैं ये बदलाव

बीजेपी सांसद वरुण गांधी के संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की गई है. जिले के रेलवे स्टेशनों की इमारतों, स्टेशनों के पुल की सीढ़ियां और स्टेशनों में लगे पेड़ों को जंगली जानवरों के चित्रों से सजाया गया है. इसका उद्देश्य है कि ट्रेन से गुजरने वाले यात्री यह जान सकें कि पीलीभीत में टाइगर रिजर्व भी है.

इस इमारत को देखकर आप समझ रहे होंगे कि ये किसी बड़े चिड़ियाघर की टिकट खिड़की या जू के अंदर की बिल्डिंग है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. यह इमारत पीलीभीत के रेलवे स्टेशन की है. जिले में टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे इस प्रकार से सजाया गया है.

पीलीभीत और मैलानी के बीच पढ़ने वाले सेहरा मऊ, दूधिया खुर्द और शाहगढ़ के रेलवे स्टेशनों को भी खूबसूरत बना दिया गया है. पुल की सीढ़ियों पर बाघ, पेड़ पर हाथी और अन्य वन्य जानवरों की तस्वीरें बनाई गई हैं.

इन स्टेशनों पर बनीं पेंटिंग्स का दीदार करने के लिए अभी कुछ वक्त लगेगा. क्योंकि यहां पर ब्रॉड गेज का काम चल रहा है, जिसके चलते बड़ी रेल लाइन बिछाई जा रही है. ट्रेनों के चालू होने के बाद यात्री जब पीलीभीत से होकर सफर करेंगे तो उन्हें इन पेंटिंग्स के जरिए जंगल सफारी का आनंद मिल सकेगा.

स्टेशन के आसपास लोगों के लिए बनाए गए सेल्फी पॉइंट

स्टेशन के आसपास लोगों के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं. फिलहाल ट्रेनों का आवागमन तो शुरू नहीं हुआ है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग यहां आकर सुंदरता का आनंद जरूर ले रहे हैं.

रिपोर्ट: सौरभ पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर महोबा: महिला को सांप ने काटा, बेटा पॉलिथिन में सांप भरकर पहुंचा अस्पताल