लेटेस्ट न्यूज़

बुध का ये गोचर नए साल में बदलने जा रहा इन 3 राशियों के लोगों का भाग्य!

यूपी तक

जनवरी में बुध का मकर राशि में गोचर तीन विशेष राशियों के लिए भाग्य के द्वार खोलने जा रहा है.ग्रहों के राजकुमार बुध का शनि की राशि में प्रवेश मेष, वृष और मीन राशि के जातकों को करियर, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त लाभ देगा.

ADVERTISEMENT

social share
google news
zodiac sign

1/7

साल 2026 की शुरुआत ज्योतिषीय नजरिए से बेहद हलचल भरी रहने वाली है. जनवरी के महीने में ग्रहों के राजकुमार बुध अपना स्थान परिवर्तन कर शनि की राशि मकर में प्रवेश करने जा रहे हैं. बुध का यह गोचर कई राशियों के जीवन में बड़े बदलाव लेकर आएगा.
 

zodiac sign

2/7

मकर राशि अनुशासन और स्थिरता की राशि मानी जाती है. जब बुद्धि और वाणी के कारक बुध इस राशि में आते हैं, तो लोगों की निर्णय लेने की क्षमता अधिक व्यावहारिक और ठोस हो जाती है. यह गोचर विशेष रूप से व्यापार, शिक्षा और करियर में बड़े असर दिखाता है.
 

zodiac sign

3/7

मेष राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर कार्यक्षेत्र में सुनहरे अवसर लेकर आएगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई और बड़ी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. आपकी संवाद शैली इतनी प्रभावी होगी कि वरिष्ठ अधिकारी आपकी बातों से प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएंगे.
 

zodiac sign

4/7

जो मेष राशि वाले व्यापार से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय विस्तार का है. लंबे समय से जो काम रुके हुए थे, वे अब गति पकड़ेंगे. आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले काफी बेहतर होगी और धन संचय करने में आप सफल रहेंगे.
 

zodiac sign

5/7

वृष राशि वालों के लिए बुध का मकर में जाना किसी वरदान से कम नहीं है. इस दौरान आपको किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा. छात्रों के लिए यह समय विशेष रूप से फलदायी है; उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का सपना देख रहे युवाओं की राह आसान हो सकती है.
 

zodiac sign

6/7

इस गोचर के दौरान आपका झुकाव धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों की ओर बढ़ेगा. मानसिक शांति मिलेगी और परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. आपके द्वारा किए गए पुराने निवेश या प्रयास अब सकारात्मक परिणाम देने लगेंगे.
 

zodiac sign

7/7

मीन राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर धन लाभ के नए द्वार खोलेगा. सामाजिक दायरे में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और नए प्रभावशाली संपर्क बनेंगे. निवेश के लिए समय अनुकूल है और पुराना अटका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है. अपनों का सहयोग आपके हौसले बुलंद रखेगा.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp