New Year 2026 में शनिदेव को प्रिय इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत!
साल 2026 में शनि देव कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे और वृषभ, तुला, मकर और कुंभ राशियों के लिए शुभफल देंगे. इस दौरान इन राशियों के लोग व्यापार, नौकरी, निवेश और वैवाहिक जीवन में सफलता पा सकते हैं.
ADVERTISEMENT

1/8
साल 2026 दस्तक देने वाला है. ज्योतिष गणना के अनुसार इस पूरे वर्ष शनि देव का कोई राशि परिवर्तन (गोचर) नहीं होगा. जुलाई में शनि वक्री होंगे और दिसंबर में मार्गी. आइए जानते हैं कि शनि की अपनी 4 पसंदीदा राशियों वृषभ, तुला, मकर और कुंभ पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.

2/8
साल 2026 सूर्य का साल माना जा रहा है. शनि देव इस वर्ष कुंभ राशि में ही विराजमान रहेंगे. साल के मध्य यानी जुलाई में शनि की वक्री चाल (उल्टी चाल) शुरू होगी, जो दिसंबर तक चलेगी. शनि की यह स्थिति कर्मों के अनुसार फल देने वाली होगी, जिससे 4 राशियों का जीवन पूरी तरह बदल सकता है.

3/8
शुक्र के स्वामित्व वाली वृषभ राशि शनि को अत्यंत प्रिय है. साल 2026 में वृषभ जातकों को व्यापार में जबरदस्त मुनाफा होने के संकेत हैं. अगर आप निवेश की सोच रहे हैं, तो यह साल आपको मालामाल कर सकता है. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति रहेगी और पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा.

4/8
तुला राशि में शनि उच्च के होते हैं, इसलिए यहां शनि का प्रभाव हमेशा सकारात्मक रहता है. 2026 में नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति और वेतन वृद्धि मिल सकती है. साझेदारी में किए गए काम आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ देंगे. बस सेहत का थोड़ा ध्यान रखने की सलाह दी जाती है.

5/8
मकर राशि के स्वामी स्वयं शनि देव हैं. नए साल में आपकी आय के स्रोत एक से अधिक हो सकते हैं. जो लोग मेहनत करेंगे, उन्हें शनि देव बेहतरीन परिणाम देंगे. जमीन-जायदाद या नया वाहन खरीदने के लिए 2026 एक बेहतरीन साल साबित होगा. वैवाहिक जीवन में भी मधुरता आएगी.

6/8
कुंभ शनि की मूल त्रिकोण राशि है, लेकिन वर्तमान में यहां साढ़ेसाती का अंतिम दौर चल रहा है. 2026 में आपको कार्यस्थल पर मानसिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक लेन-देन में विवाद की स्थिति बन सकती है, इसलिए निवेश या उधार देने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें.

7/8
साल 2026 में कुंभ राशि वालों को आय और खर्च के बीच संतुलन बिठाने में मुश्किल आ सकती है. शारीरिक समस्याओं और अचानक होने वाले खर्चों से बचने के लिए अभी से योजना बनाएं. मानसिक शांति के लिए शनि देव की आराधना और दान-पुण्य करना आपके लिए लाभकारी रहेगा.

8/8
शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. 2026 में शुभ फल पाने के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें. याद रखें, शनि देव केवल उन्हीं को दंड देते हैं जिनके कर्म खराब होते हैं, सच्चे और परिश्रमी लोगों पर उनकी हमेशा कृपा रहती है.









