लेटेस्ट न्यूज़

जिसने महिला ऑटो ड्राइवर अनिता चौधरी को दी थी दर्दनाक मौत, उस मुकेश झा का हुआ ये हाल

झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी मुकेश झा को हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 25 हजार का इनाम था और वह चार दिनों से फरार चल रहा था.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

कुछ दिन पहले झांसी में हुए एक हत्याकांड ने सबको दहला दिया था. बता दें कि अब झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. फरार चल रहे मुख्य आरोपी मुकेश झा को आधी रात के बाद हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया  गया है. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
 

2

2/8

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस  की गोली उसके पैर में लगी. इसके बाद उसे काबू में ले लिया गया. मौके से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. 
 

3

3/8

घायल आरोपी मुकेश झा का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जहां वह पुलिस की निगरानी में है. पुलिस की कई टीमें बीते चार दिनों से उसकी तलाश में जुटी हुई थीं. 
 

4

4/8

गिरफ्तारी से पहले मुकेश झा ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बरुआसागर थाना क्षेत्र के नोटघाट पुल (बेतवा नदी) पर अपनी कार लावारिस छोड़ दी थी. कार से भी एक तमंचा बरामद हुआ था जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही थी.
 

5

5/8

पुलिस ने आशंका के आधार पर नदी और आसपास के जंगलों में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार रहने में सफल रहा था.
 

6

6/8

घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात की है जब नवाबाद थाना क्षेत्र के सुकुवां-ढुकवां कॉलोनी के पास अनीता चौधरी का शव मिला था.शुरुआत में यह मामला सड़क हादसा माना जा रहा था.
 

7

7/8

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. रिपोर्ट में सामने आया कि अनीता की कनपटी पर बेहद नजदीक से गोली मारी गई थी जो उसके गले में जाकर फंस गई थी. इसी कारण बाहर से गोली का निशान साफ नजर नहीं आ रहा था. 
 

8

8/8

झांसी के एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के मुताबिक, आरोपी मुकेश झा पिछले 6-7 साल से अनीता के संपर्क में था. दोनों के बीच संबंध थे लकिन हाल के दिनों में विवाद चल रहा था. धोखा मिलने के शक में आरोपी ने अपनी एनिवर्सरी की रात अनीता की हत्या की साजिश रची. इस घटना को अंजाम देने के लिए मुकेश के बेटे शिवम झा और बहनोई मनोज झा भी शामिल थे. दोनों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp