लेटेस्ट न्यूज़

मकर संक्रांति के एक महीने के बाद का ये ग्रहण इन 3 राशियों के लोगों के लिए लेकर आएगा मुसीबत

यूपी तक

17 फरवरी 2026 को कुंभ राशि और धनिष्ठा नक्षत्र में लगने वाला सूर्य ग्रहण तीन राशियों, सिंह, वृश्चिक और कुंभ के लिए मुसीबत लेकर आएगा. इस दौरान स्वास्थ्य, धन और संबंधों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

साल 2026 की शुरुआत खगोलीय घटनाओं के लिहाज से बहुत हलचल भरी होने वाली है. 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाने के ठीक एक महीने बाद, 17 फरवरी 2026 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण कई मायनों में ज्योतिषीय बदलाव लेकर आएगा.
 

2

2/7

हिंदू पंचांग के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण कुंभ राशि और धनिष्ठा नक्षत्र में लगेगा. ज्योतिषियों का मानना है कि इस स्थिति के कारण ब्रह्मांडीय ऊर्जा में भारी बदलाव होगा, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन तीन विशेष राशियां ऐसी हैं जिनके लिए यह समय किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा.
 

3

3/7

सिंह राशि के जातकों के लिए 17 फरवरी का यह सूर्य ग्रहण संघर्षों की श्रृंखला लेकर आ सकता है. इस दौरान मति भ्रम और क्रोध की स्थिति बन सकती है. जल्दबाजी में लिया गया कोई भी फैसला आपके करियर और व्यक्तिगत जीवन में बड़ा नुकसान करा सकता है.
 

4

4/7

ग्रहण के प्रभाव से सिंह राशि वालों के कार्यस्थल और परिवार में तनाव बढ़ सकता है. स्वास्थ्य में गिरावट, थकान और कमजोरी महसूस होगी. सलाह दी जाती है कि इस दौरान अपने अहंकार पर नियंत्रण रखें और किसी भी विवाद से बचें. शब्दों का चुनाव सोच-समझकर करें.
 

5

5/7

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण धन से जुड़े मामलों में खतरे की घंटी है. इस दौरान आपके अनावश्यक खर्चों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने की उम्मीद न के बराबर है, इसलिए रुपयों का लेन-देन फिलहाल टाल दें.
 

6

6/7

ज्योतिषीय सलाह है कि ग्रहण के आसपास कोई भी नया निवेश या शुभ कार्य शुरू न करें. मानसिक तनाव और बेचैनी आप पर हावी रह सकती है. साथ ही, वाहन चलाते समय या सड़क पर चलते समय विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि चोट या दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.
 

7

7/7

चूंकि ग्रहण कुंभ राशि में ही लग रहा है, इसलिए इस राशि के लोग सबसे अधिक संवेदनशील रहेंगे. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं. पति-पत्नी के बीच छोटी सी अनबन बड़े विवाद का रूप ले सकती है. चिड़चिड़ापन और निर्णय लेने में असमंजस आपको परेशान करेगा. धैर्य से काम लें.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp