लेटेस्ट न्यूज़

2026 में पूरे साल शनिदेव की रहेगी ऐसी चाल, इन 3 राशियों के लोगों को करते रहेंगे मालामाल

यूपी तक

शनि देव इस पूरे साल मीन राशि में ही रहेंगे. हालांकि, 27 जुलाई 2026 को शनि 'वक्री' (उल्टी चाल) होंगे और फिर 11 दिसंबर 2026 को 'मार्गी' होकर सीधी चाल चलेंगे. कुछ राशियों के लिए यह समय गोल्डन पीरियड साबित होगा, तो कुछ को सावधानी बरतनी होगी.

ADVERTISEMENT

social share
google news
shani dev

1/10

साल 2026 ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. कर्मफल दाता शनि देव पूरे वर्ष मीन राशि में विराजमान रहकर दुनिया भर में बड़े बदलाव लाएंगे. कुछ राशियों के लिए यह समय गोल्डन पीरियड साबित होगा, तो कुछ को सावधानी बरतनी होगी.
 

shani dev

2/10

शनि देव इस पूरे साल मीन राशि में ही रहेंगे. हालांकि, 27 जुलाई 2026 को शनि 'वक्री' (उल्टी चाल) होंगे और फिर 11 दिसंबर 2026 को 'मार्गी' होकर सीधी चाल चलेंगे. इस दौरान कुंभ, मीन और मेष पर साढ़ेसाती, जबकि सिंह और धनु पर ढैय्या का साया रहेगा.
 

shani dev

3/10

जून 2026 तक शनि और बृहस्पति का केंद्रीय संबंध रहेगा, जिससे वैश्विक अस्थिरता बढ़ सकती है. भारत की कुंडली में मंगल की दशा और बृहस्पति के राजा होने से राजनीति में बड़े बदलाव, इस्तीफे और पड़ोसी देशों (बांग्लादेश, पाकिस्तान) में भारी उथल-पुथल की संभावना है.
 

shani dev

4/10

वृषभ राशि वालों के लिए शनि अत्यंत शुभ फलदायी रहेंगे. एकादश भाव में गोचर से आय के नए स्रोत बनेंगे और विवादों में जीत मिलेगी. करियर में बड़ी तरक्की और लाभ के योग हैं. उपाय: शनिवार को गरीबों को भोजन दान करें.
 

zodiac sign

5/10

षष्ठ भाव में शनि का गोचर तुला राशि वालों के लिए वरदान जैसा है. पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा और रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. विवाह के इच्छुक जातकों के लिए भी यह साल शुभ है. उपाय: निर्धनों को अन्न का दान करें.
 

zodiac sign

6/10

तीसरे भाव में शनि की उपस्थिति मकर राशि वालों को साहसी बनाएगी. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें बेहतरीन अवसर मिलेंगे. धन और करियर के मामले में आप दूसरों से आगे रहेंगे. उपाय: शनिवार को अन्न और वस्त्रों का दान करें.
 

zodiac sign

7/10

मिथुन को स्थान परिवर्तन से लाभ होगा, वहीं कन्या राशि वालों को व्यापार में लाभ तो होगा लेकिन स्वास्थ्य (माइग्रेन, नसें) का ध्यान रखना होगा. वृश्चिक राशि वालों के लिए विवाह के योग हैं, पर मानसिक तनाव से बचना होगा.
 

zodiac sign

8/10

मेष राशि वालों को करियर में मजबूरी में बदलाव करना पड़ सकता है. कुंभ राशि वालों के लिए 'उतरती साढ़ेसाती' है, जिससे बिना कड़ी मेहनत के फल नहीं मिलेगा. जोखिम लेने से बचें. उपाय: रोजाना शाम को 'शं शनैश्चराय नमः' का जप करें.
 

zodiac sign

9/10

सिंह राशि पर ढैय्या का गहरा असर रहेगा, जिससे दुर्घटना या विवाद के योग हैं. धनु राशि वालों को जून से पहले बड़े फैसले लेने चाहिए, क्योंकि बाद में आर्थिक दबाव बढ़ सकता है. उपाय: पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
 

zodiac sign

10/10

मीन राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण है. नौकरी छोड़ने का फैसला जल्दबाजी में न लें. हालांकि, साल की शुरुआत में प्रॉपर्टी और विवाह के शुभ योग बन रहे हैं. पंडित जी की सलाह: 2026 में करियर की अस्थिरता से बचने के लिए शनि मंत्रों का नियमित जाप सबसे अचूक उपाय है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp