मकर संक्रांति से एक दिन पहले बदलने जा रही ग्रहों की चाल, इन 3 राशियों के लोगों को होगा बंपर फायदा
साल 2026 की शुरुआत ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद मंगलकारी होने वाली है. मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले 13 जनवरी 2026 को सुख और ऐश्वर्य के कारक शुक्र देव शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे. शुक्र का यह महत्वपूर्ण गोचर वृषभ, तुला और मीन राशि के जातकों के लिए बंपर लाभ लेकर आ रहा है.
ADVERTISEMENT

1/7
साल 2026 में लोहड़ी का पर्व ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास होने वाला है. मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले सुख-समृद्धि के दाता शुक्र अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. इसका बड़ा असर 3 भाग्यशाली राशियों पर पड़ेगा.

2/7
पंचांग के अनुसार, 13 जनवरी 2026 को सुबह 4:02 बजे शुक्र देव धनु राशि से निकलकर शनि की राशि 'मकर' में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष में शुक्र को प्रेम, धन, ऐश्वर्य और सुख का कारक माना जाता है, इसलिए यह बदलाव सभी के जीवन में भौतिक सुख बढ़ाएगा.

3/7
शुक्र का यह गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए शानदार परिणाम लेकर आएगा. आपने अब तक जो कड़ी मेहनत की है, उसका फल मिलने का समय आ गया है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर बना रहेगा.

4/7
वृषभ राशि वालों के प्रेम जीवन और वैवाहिक संबंधों में मधुरता आएगी. आपको अपने जीवनसाथी के साथ यादगार समय बिताने के भरपूर मौके मिलेंगे, जिससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा.

5/7
तुला राशि के जातकों के लिए यह गोचर किसी वरदान से कम नहीं है. लंबे समय से मन में दबी कोई बड़ी इच्छा इस दौरान पूरी हो सकती है. जो लोग नई नौकरी या करियर में बदलाव की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए सफलता के द्वार खुलेंगे.

6/7
मीन राशि वालों के लिए शुक्र का मकर राशि में जाना लाभकारी सिद्ध होगा. निवेश से जुड़े मामलों में फायदा होगा और आमदनी के नए स्रोत बनेंगे. सुख-शांति के साथ-साथ आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होने के संकेत हैं.

7/7
शुक्र के इस गोचर से वृषभ, तुला और मीन राशि वालों का पारिवारिक जीवन और सेहत भी सामान्य से बेहतर रहेगी. ग्रहों का यह शुभ संयोग इन राशियों के लिए साल 2026 की शुरुआत को यादगार बना देगा.









