खूबसूरत सना के प्यार में पड़कर पीयूष बन गया मोहम्मद अली फिर आगे की कहानी होश उड़ा देगी

अरविंद शर्मा

आगरा में सामने आए बड़े धर्मांतरण रैकेट ने छह राज्यों तक फैले नेटवर्क का खुलासा किया है. हनी ट्रैप और दबाव के ज़रिए युवाओं को जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया. ‘मिशन अस्मिता’ के तहत अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और जांच में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/9

आगरा में सामने आया धर्मांतरण रैकेट लगातार नए और चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है. बता दें कि यह मामला सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं बल्कि इसकी जड़ें देश के कई राज्यों तक फैली हुई हैं. अब इस मामले में राजस्थान से जुड़ी एक ऐसी जानकारी सामने आई है, जो आपके होश उड़ा देगी. पुलिस ने इस केस में राजस्थान के रहने वाले मोहम्मद अली को भी अरेस्ट किया है.
 

2

2/9

मोहम्मद अली का असली नाम पीयूष पवार है जो जयपुर का रहने वाला था. वह सना नाम की लड़की के प्रेम में पड़कर मुसलमान बना और फिर इस रैकेट का हिस्सा बन गया. 
 

3

3/9

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस धर्मांतरण गिरोह में खूबसूरत मुस्लिम युवतियों को हनी ट्रैप के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था ताकि युवकों को प्रेमजाल में फंसा कर धर्मांतरण करवाया जा सके.
 

4

4/9

बता दें कि पीयूष को सना ने शादी के लिए इस्लाम अपनाने की शर्त दी. उसके बाद उसने पीयूष का सुन्नत करवाया और उसे जमात में शामिल कराया. 
 

5

5/9

जब पीयूष पूरी तरह से इस्लाम धर्म अपनाकर नियमित नमाज पढ़ने लगा तब सना ने कह दिया कि वह किसी असली मुस्लिम युवक से निकाह करेगी और गायब हो गई. 
 

6

6/9

इसके बाद आयशा नाम की महिला ने मोहम्मद अली (पीयूष) का निकाह करवा दिया और दोनों ने मिलकर धर्मांतरण में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी. 
 

7

7/9

अब पीयूष वापस हिंदू धर्म अपनाना चाहता है. उसने अपने परिवार से संपर्क किया है और घर लौटने की इच्छा जाहिर की है. पीयूष का परिवार जयपुर के हसनपूरा में रहता था जो अपना मकान बेच गायब होकर कहीं चला गया है. सना पियुष से टोक रोड पर कॉलेज पढ़ने के दौरान मिली थी. उसने बताया था कि वो टोंक की रहने वाली है. 
 

8

8/9

बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों की दर्जनों युवतियों को जबरन धर्म परिवर्तन के दलदल में धकेलने का मामला सामने आया है. ये युवतियां महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड और दिल्ली और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं.
 

9

9/9

‘मिशन अस्मिता’ के तहत दर्ज इस केस में अब तक 6 राज्यों से कुल 14 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. हाल ही में दिल्ली से तीन आरोपी पकड़े गए हैं जिनसे पूछताछ में कई और पीड़िताओं की जानकारी सामने आई है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp