लखनऊ के छात्र जफेद बाघ को उसकी मां ने डांट दिया, फिर मासूम ने ये किया

आशीष श्रीवास्तव

लखनऊ में मोबाइल गेम खेलने को लेकर माँ की डांट से नाराज़ होकर एक 14 वर्षीय बच्चे ने आत्महत्या कर ली. 8वीं कक्षा के छात्र जफेद बाघ का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/5

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है जसने सबको हैरान कर दिया है. आपको बता दें कि लखनऊ में 14 वर्षीय जफेद बाघ अपनी मां कुमोदिनी द्वारा मोबाइल पर गेम खेलने और पढ़ाई पर ध्यान न देने के लिए डांटे जाने से नाराज हो गया.
 

2

2/5

मां की डांट के बाद जफेद अपने कमरे में चला गया और कुछ समय बाद उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला, जिसे देखकर उसकी मां सदमे में आ गईं.
 

3

3/5

पीड़ित परिवार मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला है. जफेद के पिता, प्रवीण कुमार, सीआरपीएफ की 93वीं बटालियन में दीवान हैं और उनका हाल ही में लखनऊ तबादला हुआ था.
 

4

4/5

जफेद का एक बड़ा भाई उड़ीसा में दादा-दादी के साथ रहता है, जबकि उसका एक छोटा भाई लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ रहता है.
 

5

5/5

पुलिस ने बताया कि परिवार ने किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है और आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp