कंधे दबाए, जबरन बेड पर लिटाया... 17 साल की शूटर के साथ कोच ने 5 स्टार होटल के कमरे में बहुत गलत किया
नोएडा की एक नाबालिग लड़की ने अपने नेशनल लेवल शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज पर यौन शोषण और जबरदस्ती बिस्तर पर लिटाने का आरोप लगाया है. यह घटना एक नेशनल लेवल मैच के बाद होटल में हुई बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT

1/9
नोएडा की एक नाबालिग लड़की शूटर ने अपने नेशनल लेवल के कोच अंकुश भारद्वाज पर बैड टच और जबरदस्ती बेड पर लिटाने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो कोच ने उसे धमकी दी कि अगर वह बोलेगी तो उसका करियर बर्बाद कर देगा.

2/9
पीड़िता डर के कारण कई दिन तक चुप रही और इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. लगभग 21 दिन बाद, उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई और 6 जनवरी को फरीदाबाद के एनआईटी महिला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई.

3/9
पीड़िता ने बताया कि वह 2016 से दिल्ली स्थित करणी सिंह शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस कर रही थी. 2025 में उसने अपने शूटिंग स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए कोच अंकुश भारद्वाज के पास कोचिंग शुरू की. कोच कई बार उसे देहरादून, पटियाला, मोहाली और दिल्ली कोचिंग के लिए बुलाते थे.

4/9
16 दिसंबर को पीड़िता का नेशनल लेवल का मैच था. मैच सुबह 10 बजे शुरू होकर 11:45 बजे खत्म हुआ. मैच के बाद कोच ने उसे कहा कि मैच के दौरान हुई घटनाओं को डिस्कस करेंगे.

5/9
आरोप है कि इस दौरान कोच ने पीड़िता को सूरजकुंड इलाके में बने 5 स्टार होटल की लॉबी में बुलाया और कहा कि मैच के दौरान हुई चीजों को कागज पर लिखने को कहा. शिकायत के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि कुछ देर बाद कोच अंकुश भारद्वाज का दोबारा कॉल आया और उसने पीड़िता को लिफ्ट एरिया में आने के लिए कहा. इसके बाद कोच उसे कमरे में ले गया.

6/9
पीड़िता ने बताया कि होटल के कमरे में कोच ने उसे कुर्सी पर बैठाकर नोट्स लिखवाने के दौरान कंधे दबाए और जबरदस्ती बेड पर लिटा दिया, जिसके बाद उसने यौन शोषण किया. जब पीड़िता ने भागने की कोशिश की तो कोच ने धमकी दी कि उसका करियर तबाह कर देगा.

7/9
इस घटना के बाद कोच ने पीड़िता के माता-पिता को फोन करके यह कहा कि उनकी बेटी बात नहीं सुन रही है. पीड़िता ने लगभग 21 दिन बाद ही मां को पूरी सच्चाई बताई और FIR दर्ज कराई.

8/9
बता दें कि FIR के बाद नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने कोच अंकुश भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है. आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट और रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

9/9
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, होटल के CCTV फुटेज जुटाए जा रहे हैं. होटल स्टाफ के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पीड़िता की काउंसलिंग कराई जा रही है. एनआईटी महिला पुलिस स्टेशन की एसएओ माया कुमारी ने बताया कि मामला गंभीर है और जांच जारी है.









