महाकुंभ में पूड़ी-सब्जी खाता दिखा 'हैरी पॉटर', वायरल वीडियो ने लोगों को किया हैरान

यूपी तक

महाकुंभ 2025 में आस्था के अलग-अलग रूप लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. इस बीच हैरी पॉटर के समान दिखने वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
harry potter in maha kumbh

1/7

महाकुंभ 2025 में आस्था के अलग-अलग रूप लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. इस बीच हैरी पॉटर के समान दिखने वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. 
 

harry potter in maha kumbh

2/7

वीडियो में युवक की शक्ल और पहनावे ने हर किसी को डैनियल रैडक्लिफ की याद दिला दी है. युवक जींस और पफर जैकेट पहनकर डिस्पोजेबल प्लेट में प्रसाद खाते हुए दिखाई दे रहा है.
 

harry potter in maha kumbh

3/7

सोशल मीडिया पर वायरल यह क्लिप तेजी से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
 

harry potter in maha kumbh

4/7

वीडियो को अब तक करीब 50 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
 

harry potter in maha kumbh

5/7

एक यूजर ने लिखा "ये डैनियल रैडक्लिफ है क्या?" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ये तो हैरी पॉटर है." वहीं एक यूजर ने लिखा, "यही हमारे भारतीय खाने की खासियत है."
 

harry potter in mahakumbh

6/7

पिछले 10 दिनों में, 11 जनवरी से 20 जनवरी तक, 8.79 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है. 
 

harry potter in mahakumbh

7/7

45 दिवसीय महाकुंभ-2025 आधिकारिक तौर पर 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू हुआ था. लेकिन श्रद्धालु 11 जनवरी से ही अनुष्ठान के लिए संगम शहर में पहुंचना शुरू हो गए थे.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp