अब UP की सिटी बसों के लोकेशन की घर बैठे मिलेगी जानकारी, CM योगी जल्द लॉन्च करेंगे ‘चलो ऐप’
यूपी में सिटी बसों के लिए अब ट्रेन की तर्ज पर ऐप से जानकारी मिलेगी. आपको बता दें कि ‘चलो ऐप’ के जरिए लोग ये…
ADVERTISEMENT

यूपी में सिटी बसों के लिए अब ट्रेन की तर्ज पर ऐप से जानकारी मिलेगी. आपको बता दें कि ‘चलो ऐप’ के जरिए लोग ये जान सकेंगे कि बस कहां पर है. किसी बस की लाइव लोकेशन क्या है. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. ऐप की अंतिम चरण की टेस्टिंग के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसको लॉन्च करेंगे.









