अन्य अपना यूपी

मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत: राकेश टिकैत बोले-‘कोई रोकेगा तो लोग तोड़ के जाएंगे’

रविवार, 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के बैनर तले किसानों की महापंचायत होनी है. इस महापंचायत में तकरीबन 40 किसान यूनियनों के शामिल होने की बात कही जा रही है. पुलिस-प्रशासन की ओर से इस महापंचायत को रोकने के सवाल पर बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है, “नहीं रोकेगा कोई, कैसे रोक देगा कोई. ये कोई सरकारी मीटिंग है. ये हमारी पंचायत है इसको कोई नहीं रोकेगा. रोकेगा तो लोग तोड़ के जाएंगे.”

“इतनी भीड़ आएगी जो न एक जगह जा सकती, न एक जगह रुक सकती”

गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर से लोगों के महापंचायत में आने के सवाल पर टिकैत ने कहा, “यहां से आएंगे कुछ लोग, लेकिन ज्यादातर लोग गांवों से आएंगे. 12-14 के करीब बड़ी-बड़ी स्क्रीनों की व्यवस्था की गई है. इतनी भीड़ आएगी जो न एक जगह जा सकती, न एक जगह रुक सकती. बहुत दूर-दूर तक पब्लिक रहेगी.”

“गन्ने के पिछले 12000 करोड़ रुपए बकाया हैं”

महापंचायत को यूपी चुनाव से जोड़कर देखे जाने पर टिकैत ने कहा, “इलेक्शन तो 6 महीने बाद आएगा. किसानों के जो मुद्दे हैं उनपर सरकारें बात नहीं कर रही हैं. उत्तर प्रदेश में आलू का किसान बर्बाद है, धान-गेहूं का किसान बर्बाद है. गन्ने के पिछले 5 साल से रेट नहीं बढ़े हैं और पिछले 12000 करोड़ रुपए बकाया भी हैं. तो वो मुद्दा भी जरूर आएगा.”

“नवंबर के बाद से पहली बार जा रहा हूं मुजफ्फरनगर”

टिकैत ने कहा, “नवंबर में जब से आंदोलन शुरू हुआ तब से मैं पहली बार मुजफ्फरनगर जा रहा हूं और वो भी गलियारे से जाऊंगा. वहां की जमीन पर कदम नहीं रखूंगा और अपने घर की तरफ देख लूंगा वहां के लोगों को देख लूंगा. जो लोग आजादी की लड़ाई लड़े उन्हें काला पानी की सजा हुई तो वह कभी घर गए ही नहीं. तो यह भी एक तरीके का काला कानून है और जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक घर नहीं जाएंगे. अगर देश को बचाना है तो सिर्फ आंदोलन का ही रास्ता बचा है.”

मुजफ्फरनगर के लोगों को धन्यवाद

उन्होंने आगे कहा, “मुजफ्फरनगर के लोगों का धन्यवाद है. पूरा शहर, किसान, व्यापारी और आम जनता सब लोग वहां पर बाहर से आने वाले लोगों का स्वागत कर रहे हैं.”

महापंचायत को लेकर योगी सरकार अलर्ट

ऐसा नहीं है कि प्रदेश की योगी सरकार किसानों की महापंचायत को लेकर अलर्ट नहीं है. प्रशासन ने मुजफ्फरनगर महापंचायत को लेकर अभूतपूर्व तैयारी की है. पूर्व में मुजफ्फरनगर में रहे अफसरों को तैनात किया गया है. आसपास के जनपदों में अतिरिक्त IPS की तैनाती की गई हैं, जिनमें आकाश कुल्हरी, अनुराग वत्स, कुंवर अनुपम, नरेन्द्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ शंकर मीणा को तैनात किया गया है. साथ ही, अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) रईस अख्तर, एसपी संजीव वाजपेई, एसपी शिवराम यादव, सीओ चमन सिंह चावड़ा, सीओ अरुण कुमार, सीओ पीपी सिंह को भी इस महापंचायत को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैनात किया गया है.

इनपुट: श्रेया चैटर्जी और कुमार कुणाल

मुजफ्फरनगर महापंचायत में कितनी भीड़ जुटेगी? नरेश टिकैत और बीजेपी MLA उमेश मलिक आमने-सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =

जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर