मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा को कोर्ट घोषित कर चुका है भगौड़ा, अब कुर्क हो सकती है संपत्ति
UP News : मऊ पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. ये मुकदमा थाना दक्षिण टोला…
ADVERTISEMENT

UP News : मऊ पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. ये मुकदमा थाना दक्षिण टोला में दर्ज किया गया है. इस थाने में पहले से दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित व फरार अफशा के द्वारा न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं किए जाने और लगातार गिरफ्तारी से बचने के कारण मऊ पुलिस ने यह कार्रवाई की है. न्यायालय के द्वारा एनबीडब्ल्यू और 82 की कार्रवाई के बाद भी अभी तक वह न्यायालय के समक्ष हाजिर नहीं हुई हैं. इसके पहले उनको न्यायालय द्वारा भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है.









