उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है. बता दें कि अब 19 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. वहीं, शनिवार को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है. कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने घर से बाहर निकलने वाले लोगों को सावधान रहने का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि शनिवार को संतकबीर नगर, कुशीनगर, बाराबंकी, बस्ती और सीतापुर समेत इनके पड़ोसी जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. वहीं, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, हरदोई, सुल्तानपुर और अयोध्या में बहुत तेज बारिश बारिश का अनुमान है. इसके अलावा, चंदौली, वाराणसी, बलिया, गाजीपुर, लखनऊ, अमेठी, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर में भारी बारिश की संभावना है. आपको बता दें कि लखनऊ में शुक्रवार सुबह तक बीते 35 सालों में सितंबर माह में हुई बरसात के रिकॉर्ड टूट गया है. लखनऊ में शुक्रवार सुबह तक 160.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यूपी में बारिश से ‘माननीय’ भी नहीं बचे!…