पुलिस ने किया ग्रिल तो सबकुछ बताने लगा अतीक का वकील सौलत हनीफ! शाइस्ता पर दे दी ये लीड
अतीक अहमद और अशरफ के मारे जाने के करीब एक महीने को होने आए हैं, लेकिन शाइस्ता का कोई पता नहीं है. इस बीच बुधवार…
ADVERTISEMENT

अतीक अहमद और अशरफ के मारे जाने के करीब एक महीने को होने आए हैं, लेकिन शाइस्ता का कोई पता नहीं है. इस बीच बुधवार को एक बार फिर पुलिस को अतीक अहमद के वकील सौलत हनीफ की रिमांड मिली. हालांकि यह रिमांड महज 4 घंटे की रही, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने इतने ही वक्त में सौलत हनीफ से कई राज उगलवाए हैं. इनमें अतीक के कारोबारी रिश्तों से लेकर शाइस्ता के मददगारों से जुड़ी लीड को लेकर तमाम राज शामिल हैं.









