पुलिस ने किया ग्रिल तो सबकुछ बताने लगा अतीक का वकील सौलत हनीफ! शाइस्ता पर दे दी ये लीड

अतीक अहमद और अशरफ के मारे जाने के करीब एक महीने को होने आए हैं, लेकिन शाइस्ता का कोई पता नहीं है. इस बीच बुधवार…

फोटो: यूपी तक

अतीक अहमद और अशरफ के मारे जाने के करीब एक महीने को होने आए हैं, लेकिन शाइस्ता का कोई पता नहीं है. इस बीच बुधवार को एक बार फिर पुलिस को अतीक अहमद के वकील सौलत हनीफ की रिमांड मिली. हालांकि यह रिमांड महज 4 घंटे की रही, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने इतने ही वक्त में सौलत हनीफ से कई राज उगलवाए हैं. इनमें अतीक के कारोबारी रिश्तों से लेकर शाइस्ता के मददगारों से जुड़ी लीड को लेकर तमाम राज शामिल हैं.

आपको बता दें कि अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ की बुधवार को मिली 4 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड शाम 7:00 बजे खत्म हो गई. धूमनगंज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल खान सौलत हनीफ की 3 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी, जिसमें सुनवाई के बाद कोर्ट ने 4 घंटे की रिमांड बुधवार दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक के लिए मंजूर की.

इस दौरान खान सौलत को धूमनगंज थाने ले जाया गया. करीब दोपहर 3.40 बजे खान सौलत को धूमनगंज थाने लाया गया. खान सौलत से पुलिस ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की. खान सौलत से उसके मोबाइल से मिले शाइस्ता और एहजम के बीच लेनदेन की चैट को लेकर सवाल किए गए. खान सौलत से अतीक अहमद के फाइनेंसरों के साथ-साथ शाइस्ता परवीन के मददगारों के बारे में भी पूछताछ की गई.

ये भी पढ़ें- ‘शाइस्ता के लिए उमेश ने की थी गंदी बात’, गुड्डू ने भरे थे अतीक के कान तब बना मर्डर प्लान

सूत्रों की मानें तो खान सौलत ने पूछताछ में लखनऊ, प्रयागराज से लेकर मुंबई, अजमेर, जयपुर, दिल्ली में अतीक अहमद के कई करीबी कारोबारियों के बारे में अहम जानकारियां दी हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इनसे अतीक अहमद का सालों से बड़ा लेनदेन रहा है. वहीं खान सौलत ने शाइस्ता के मददगारों और उसके करीबी कारोबारियों को लेकर भी कई जानकारियां पुलिस को दी हैं.

करीब 2 घंटे खान सौलत से पूछताछ के बाद उसे कॉल्विन हॉस्पिटल मेडिकल के लिए ले जाया गया. मेडिकल के बाद उसे नैनी जेल में दाखिल किया गया. अब बड़ा सवाल यह है कि सौलत से मिली जानकारी से क्या पुलिस शाइस्ता तक पहुंचने में कामयाब हो पाएगी. इस मामले में अब सबकी निगाहें शाइस्ता परवीन और गुड्डू बमबाज पर टिकी हुई हैं. दोनों ही खुद को अबतक पुलिस की पकड़ में आने से बचाने में कामयाब साबित हुए हैं.

ये भी पढ़ें- शाइस्ता को कहा गया ‘माफिया’ तो अखिलेश यादव ने पलटकर दे दिया जवाब! उठा दिया ये सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =