हापुड़: बोरवेल में गिरे मासूम ने मौत को दी मात, 6 घंटे बाद NDRF ने ऐसे निकाला बाहर

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hapur News: हापुड़ के कोटला सादात मोहल्ले में एक खुले बोरवेल में गिरे 6 साल के मासूम को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. NDRF की टीम ने घंटों मशक्‍कत करने के बाद शाम करीब साढे पांच बजे उसे बाहर निकाल लिया. NDRF की टीम ने 6 घंटे लगातार कठीन ऑपरेशन चला कर बच्चे को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बच्चे की कंडीशन बिल्कुल ठीक है. फिलहाल उसे नॉर्मल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

बता दें कि मंगलवार सुबह 10 बजे बच्चा खेलते-खेलते एक खुले बोरवेल में जा गिरा था. बोरवेल में मासूम के गिरने की खबर पर जिलाधिकारी समेत विधायक मौके पर पहुंच गए थे.

गौरतलब है कि हापुड़ के कोटला सादात मोहल्ले में चार साल का बच्चा मुआविया सरकारी बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था. जानकारी के मुकाबिक ये बोरवेल खुला हुआ था और बच्चा घर के बाहर खेलते हुए अचानक उसमें जा गिरा. इस बात की सूचना मिलते ही बच्चे के घरवालों समेत प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. बोरवेल में मासूम के गिरने की खबर पर जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और NDRF की टीम को बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए बुलाया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बच्चा दोपहर में करीब 11 बजे बोरवेल में गिरा था. जानकारी के मुताबिक बोरवेल 40 फीट गहरा था और घनी आबादी होने के चलते रेस्‍क्‍यू में काफी दिक्‍कत का भी सामना करना पड़ा. वहीं एनडीआरएफ की टीम ने सफल ऑपरेशन में बच्‍चे को 6 घंटे बाद बाहर निकाल लिया. बच्‍चे के लिए बोरवेल में दूध की बोतल भी अंदर पहुंचाई गई थी.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है, जल्द मिलेगा ये तोहफा

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT