लेटेस्ट न्यूज़

देवरिया के पारितोष ने मुंबई में कमाया नाम, रिलीज हो रही बड़े बैनर की फिल्म जनहित में जारी

राम प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पिंडी गांव के रहने फिल्म और टीवी कलाकार परितोष त्रिपाठी इस समय चर्चा में हैं. टीवी इंडस्ट्रीज में टीआरपी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पिंडी गांव के रहने फिल्म और टीवी कलाकार परितोष त्रिपाठी इस समय चर्चा में हैं. टीवी इंडस्ट्रीज में टीआरपी मामा से फेमस हो चुके परितोष की अपकमिंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ में जारी रिलीज होने वाली है. इसे लेकर परितोष काफी उत्साहित हैं. परितोष ने बताया कि उनकी ये पहली ऐसी फिल्म है जिसमें वो लीड एक्टर की भूमिका में हैं. परितोष इसमें एक ऐसे आशिक का किरदार निभा रहे हैं जिसे एक लड़की से एकतरफा प्यार हो गया है. यूपी तक को दिए गए साक्षात्कार में एक्टर परितोष त्रिपाठी उर्फ TRP मामा ने अपने जीवन के बारे में बताया कि कैसे वे इस मुकाम तक पहुचे.

यह भी पढ़ें...