अपना यूपी

‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ में दस लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि अगले वर्ष जनवरी में ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ आयोजित होगा, जिसमें 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया गया है.

मुख्‍यमंत्री योगी ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर समिट की तैयारी के लिए आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023′ उत्तर प्रदेश की नई आकांक्षाओं को उड़ान देने वाला होगा.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए प्रदेश, देश में औद्योगिक निवेश के ‘ड्रीम डेस्टिनेशन’ के रूप में उभर कर आया है. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले, राज्य की अर्थव्यवस्था देश में पांचवें से छठवें स्थान पर थी, लेकिन वर्तमान में यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है.

सोमवार की शाम जारी सरकारी बयान के अनुसार सीएम योगी ने कहा,

“समिट के आयोजन की तिथियां सभी पक्षों से विचार-विमर्श कर जल्द से जल्द तय की जाए. कार्यक्रम कम से कम तीन दिनों का होना चाहिए जिसमें से एक दिन मध्यम, सूक्ष्म, लघु उद्योग (एमएसएमई) के लिए निर्धारित किया जाना चाहिए.”

योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, स्वीडन, सिंगापुर, नीदरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, मॉरीशस, रूस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रोड शो आयोजित कर ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023’ का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए.

सीएम कहा कि इन देशों के औद्योगिक जगत में ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023’ के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए एक टीम भेजी जाए।

मुख्यमंत्री निर्देश दिया कि सफल आयोजन के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर सभी सम्बन्धित विभाग द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी की जाए. मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी सतत निगरानी की जानी चाहिए.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

CM योगी का निर्देश- ‘धार्मिक यात्राओं में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − two =

अतरंगी कपड़े पहन चर्चा में रहने वालीं उर्फी जावेद का है यूपी से खास कनेक्शन बीच जंगल बॉलीवुड के इस गानें पर झूमती दिखीं हसीन जहां क्रिकेटर रिंकू सिंह के मालदीव वाली वेकेशन की देखें 7 अनदेखी तस्वीरें घर में क्यों नहीं रखते ताजमहल की तस्वीर या शोपीस? 12 ज्योतिर्लिंग और 151 शिवलिंग…काशी के इस मंदिर में है महादेव का अद्भुत लोक, देखें गैंगस्टर जीवा पर गोलीबारी में घायल बच्ची को देखने पहुंचे CM योगी, चॉकलेट देकर कही ये बात क्या आप भी यूपी में बनना चाहते हैं प्राइमरी के टीचर? जानें क्या है योग्यता सरनेम बदलने वाली हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ! खुद किया खुलासा मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की कहानी अमिताभ की नातिन को डेट कर रहा ये एक्टर? यूपी से है कनेक्शन वकील बनकर गैंगस्टर संजीव जीवा को गोली मारने वाले की तस्वीर आई सामने BHU दाखिले का प्रोसेस शुरु, जानें अंतिम तारीख, और आवेदन का तरीका स्विमिंग पूल किनारे खड़ीं श्वेता तिवारी का ये लुक देखा आपने? Photos जमकर वायरल चुनावों में वायरल हो जाती हैं पीली साड़ी वाली मैडम, आजकल क्या कर रही हैं रीना द्विवेदी? मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी की कहानी है इंट्रेस्टिंग, प्रेम के लिए तोड़ी थी हर दीवार इस मामले में IIT कानपुर पूरे देश में नंबर 1, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन, कितनी है फीस रुबीना से रूबी बन मुस्लिम युवती ने की शादी, फिर मुश्किल में फंसी तो यूं बची कितना ऊंचा है ताजमहल का प्रवेश द्वार? यूपी के इन 8 जिलों में दिखेगा हीट वेव का असर, IMD ने दिया ये अपडेट महिला पहलवानों को लेकर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने बाराबंकी में कह दी बड़ी बात