बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर FIR की मांग वाली याचिका कोर्ट ने की स्वीकार

Brij Bhushan Sharan Singh news: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाकर ओलंपियन पहलवान एक…

बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर FIR की मांग वाली याचिका कोर्ट ने की स्वीकार

Brij Bhushan Sharan Singh news: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाकर ओलंपियन पहलवान एक महीने से अधिक समय से धरनारत हैं. अब जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं इन पहलवानों के खिलाफ ही एक याचिका कोर्ट ने स्वीकार की है. बता दें पहलवानों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार की है.

पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी मांगी है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से 9 जून तक जांच पूरी कर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि ये मामला हेट स्पीच के दायरे मे आता है. याचिका में कहा गया है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का विरोध और इस्तीफे की मांग कर रहे इन लोगों ने पीएम, बृजभूषण सिंह समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया है.

याचिका में आरोप हैं कि धरना स्थल पर हेट स्पीच दी गई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक ये गैर जमानती अपराध है. इस आधार पर याचिका में मांग की गई है कि इस मामल में जांच और कार्रवाई जरूरी है.

याचिका में पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मालिक और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि पहलवानों ने पीएम मोदी और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं. साथ ही इन नेताओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + twenty =