बांदा: बेटी की डोली से पहले निकली पिता की अर्थी, खेत की रखवाली करने गए किसान की मौत

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड का कहर है. वहीं इस ठंड के बीच भी किसान अपने खेत की रखवाली करने पर मजबूर हैं. वहीं यूपी के बांदा में खेत की रखवाली करने गए किसान की दर्दनाक मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि ठंड लगने से मौत हुई है. घर मे 5 बेटियों के सिर से पिता का साया उठने से कोहराम मचा हुआ है. एक बेटी की शादी भी तय हो गयी थी, बस तारीख निकलनी बाकी थी.

बेटी की डोली से पहले पिता की अर्थी निकलने से घर मे मातम छा गया. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है.

मृतक किसान के पास 4 बीघा खेत थे. खेतो में गेहूं की बुआई के बाद किसान रखवाली करने गया था. मामला बबेरू तहसील के पड़री गांव का है।. जहां के रहने वाले मृतक के भाई राजकरन ने बताया कि मेरे भाई भूरा के पास 4 बीघे खेत हैं. जिसमे गेंहू की बुआई हो चुकी है, फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गए थे. इस भीषण ठंड में सुबह वापस आने पर ठंड लगने से हालात बिगड़ गयी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मृतक के 5 बेटियां और 2 बेटे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस घटना से घर परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिला अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि एक भूरा यादव जिनकी उम्र 45 वर्ष है, जो बबेरू के पड़री गांव के रहने वाले हैं. उन्हें मृत अवस्था मे लाया गया था, बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. SDM बबेरू रविंद्र कुमार ने बताया कि पड़री गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मौत का कारण जानने के लिए बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि खेत गए थे, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. लेखपाल और अन्य अधिकारियों को भेजकर जांच कराई जा रही है.

इटावा: बंपर पैदावार के लिए फसल पर शराब छिड़क रहे किसान, अधिकारी ने कहा- इससे होगा नुकसान

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT