करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, 100 से ज्यादा मुकदमें…देखें अतीक अहमद की क्राइम कुंडली

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को गुजरात के साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया जा रहा है. अतीक को यूपी लाने के लिए 45 पुलिसवालों की टीम साबरमती जेल पहुंची है. अतीक को जिस काफिले में लाया जाएगा, उसमें 6 गाड़ियां शामिल हैं. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद और उसका परिवार लगातार यूपी पुलिस के रडार पर है. यूपी पुलिस ने हत्याकांड के बाद माफिया और उसके परिवार पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया है.

अतीक पर दर्ज हैं 100 मुकदमें

माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार पर यूपी में 100 मुकदमे दर्ज हैं. अतीक के भाई अशरफ पर 52 मुकदमे दर्ज हैं, वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता पर तीन, बेटे अली पर 4 और उमर पर एक मुकदमा दर्ज है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के बेटे असद पर ढाई लाख का इनाम भी घोषित किया जा चुका है. यूपी पुलिस के मुताबिक अवैध ठेका, टेंडर और अपराध का धंधा बंद होने से हर साल अतीक अहमद गैंग को 12 सौ करोड़ का नुकसान हो रहा है.

करोडों की जमीन पर था अवैध कब्जा

बता दें कि सियासी रसूख, खौफ और अपने गैंग के दम पर अतीक अहमद ने हजारों करोड़ की जमीनों पर अवैध कब्जा किया हुआ था. यूपी पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक अब तक अतीक अहमद और उसके सहयोगियों के कब्जे से मुक्त करवाई गई जमीन की कीमत 416 करोड़ 92 लाख 46 हजार रूपए हैं. वहीं अवैध कब्जे से मुक्त कराई संपत्तियों का अनुमानित मूल्य 751 करोड़ 52 लाख 96 हजार रुपए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बार-बार बरसी है सियासी कृपा

आंकड़ों के मुताबिक अतीक अहमद के कब्जे से अब तक 1166 करोड़ 45 लाख 42 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.वहीं पत्नी शाइस्ता परवीन से गैंगस्टर एक्ट के तहत 8 करोड़ की संपति जब की जा चुकी है. भाई अशरफ 27.33 करोड़ की जब्त की जा चुकी है. बता दें कि माफिया अतीक अहमद पर वक्त-वक्त पर सियासी कृपा भी बरसी है. लगभग 3 बार शासन के जरिए उस पर लगा गैंगस्टर एक्ट का मामला वापस लिया गया था.

यह भी पढें – ‘गाड़ी कैसे पलटी थी सब रिकार्ड में है’…अतीक को UP लाए जाने पर बोले अखिलेश

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT