वाराणसी: कोहनी-घुटने के बल रेंगते हुए कांग्रेस के पार्षदों ने किया अनोखा विरोध,जानें मामला

रोशन जायसवाल

यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों की भले ही अभी घोषणा ना हुई हो, लेकिन अभी से सियासत तेज हो गई है. विपक्ष के पार्षद…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों की भले ही अभी घोषणा ना हुई हो, लेकिन अभी से सियासत तेज हो गई है.

विपक्ष के पार्षद अधिकारियों और सत्तापक्ष को घेरने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं.

यह भी पढ़ें...

इसकी बानगी वाराणसी नगर निगम के मुख्यालय पर उस वक्त देखने को मिली जब कांग्रेस के पार्षदों ने नगर आयुक्त के दफ्तर के बाहर अनोखे ढंग से घुटने और कोहनी के बल रेंगकर अपना विरोध दर्ज कराया.

पार्षदों ने अपने हाथों में ज्ञापन भी ले रखा था और लगातार नारेबाजी भी कर रहे थे.

प्रदर्शनकारी पार्षदों ने बताया कि पैदल चलते चलते उनके पैरों के चप्पल घिस गए हैं, इसलिए वह घुटने और कोहनी के बल चलना पड़ा है.

पार्षदों की मांग है कि इस साल शासन की तरफ से क्षेत्र में विकास के लिए आवंटित 10-10 लाख रुपयों से अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है.

पार्षदों के मुताबिक,अगर वक्त रहते काम शुरू नहीं हुआ तो बजट में पास पैसा वापस शासन में चला जाएगा.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp