नोएडा में ट्विन टावर ध्वस्तीकरण: आसपास की 6 सोसाइटियों के लिए जारी हुई ये गाइडलाइन, जानें
नोएडा में 28 अगस्त को सुपरटेक के 97 मीटर और 100 मीटर ऊंचे ट्विन टावर को विस्फोट कर धराशाई कर दिया जाएगा. दोपहर करीब ढाई…
ADVERTISEMENT


नोएडा में 28 अगस्त को सुपरटेक के 97 मीटर और 100 मीटर ऊंचे ट्विन टावर को विस्फोट कर धराशाई कर दिया जाएगा.

दोपहर करीब ढाई बजे महज 10-12 सेकेंड में ये टावर जमींदोज हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें...
इस दौरान कंपन होने व सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की 6 सोसाइटियों के लिए गाइडलाइन जारी हुआ है.

इन 6 सोसाइटी में 3 हजार से अधिक फ्लैट हैं.

एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी को पूरी तरह खाली करा लिया जाएगा.

ट्विन टावर के पास की 6 सोसाइटिओं के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है.

इसके अलावा सेक्टर की अन्य सोसाइटी को भी निर्देश जारी किए हैं.

ध्वस्तीकरण के समय इन 5 में से किसी सोसाइटी के छत पर चढ़कर देखना, फोटो और वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं होगी.

सोसायटी के लोगों से अपील है कि वे बालकनी में भी नहीं आएंगे.

बालकनी के दरवाजे और खिड़की बंद करने के निर्देश दिए हैं.

वो इसलिए क्योंकि ध्वस्तीकरण के दौरान घर में धूल-मिट्टी के जाने की संभावना है.













