कर्नाटक के रामनगर में राममंदिर बनाने की योजना बन रही है. ये पहल राज्य सरकार ने की है. ऐसा माना जाता है कि भगवान राम अपने वनवास के दौरान यहां रुके थे. कर्नाटक सरकार मंदिर के शिलान्यास समारोह में सीएम योगी को आमंत्रित करने जा रही है. रामनगर शहर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से 50 किलोमीटर दूर स्थित है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री से अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तर्ज पर रामदेवराबेट्टा में एक मंदिर बनाने का आग्रह किया गया था. मान्यता है कि यहां श्री राम ने वनवास के दिनों में सीता और लक्ष्मण के साथ वन में एक वर्ष बिताया था. यहां पढ़ें ऐसी ही खबर