बिन मौसम बरसात ने किसानों के लिए मुश्किलें पैदा कर दीं हैं. .बारिश से बिन जरूरत धान में पानी होने से पूरी फसल खराब हो रही ..अनाज का कटोरा कहे जाने वाले पीलीभीत में भी इस बार धान की फसल खराब हो रही हैं..फसल डूबने से किसानों को अपनी लागत भी नहीं निकाल पाने का डर सता रहा है..पानी से भरे खेतों से किसान अब भी आस लगा रहा है कि कुछ फसल बच जाए..पीलीभीत में 5 दिन लगातर बरसात हुई, जिसके बाद अभी भी खेतों से पानी नहीं निकला है. .किसानों का कहना है कि उनकी फसल अब सड़ने लगी हैं, जो थोड़ी सी बचीं हैं उनसे ही आस है..यहां पढ़ें ऐसी ही खबर
बिन मौसम बरसात ने किसानों के लिए मुश्किलें पैदा कर दीं हैं. .बारिश से बिन जरूरत धान में पानी होने से पूरी फसल खराब हो रही ..अनाज का कटोरा कहे जाने वाले पीलीभीत में भी इस बार धान की फसल खराब हो रही हैं..फसल डूबने से किसानों को अपनी लागत भी नहीं निकाल पाने का डर सता रहा है..पानी से भरे खेतों से किसान अब भी आस लगा रहा है कि कुछ फसल बच जाए..पीलीभीत में 5 दिन लगातर बरसात हुई, जिसके बाद अभी भी खेतों से पानी नहीं निकला है. .किसानों का कहना है कि उनकी फसल अब सड़ने लगी हैं, जो थोड़ी सी बचीं हैं उनसे ही आस है..यहां पढ़ें ऐसी ही खबर