कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 9 बजे भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. चंद्रिका देवी के दर्शन करके लौट रही भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी में पलट गई. हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत हुई है. इसमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. वहीं कई गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद हर ओर चीख पुकार मच गई है. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है. वह खुद हादसे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर