BHU के छात्र को पता चला कि बीमार हैं मुलायम सिंह यादव, नेताजी को किडनी देने मेदांता पहुंचा
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव खराब स्वास्थ्य के चलते मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. बता…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव खराब स्वास्थ्य के चलते मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं.
बता दें कि नेता जी के खराब स्वास्थ्य भी खबर सुन बीएचयू के आशुतोष सिंह नामक छात्र मेदांता अस्पताल पहुंच गए.
यह भी पढ़ें...
उन्हें मुलायम सिंह यादव की किडनी फेल होने की खबर मिली थी.
इसके बाद अस्पताल पहुंचे आशुतोष ने मुलायम सिंह को अपनी किडनी देने की बात कही.
आशुतोष ने कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे नेता जी को जल्द से जल्द स्वस्थ करें.”
अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन सूद और डॉ. सुशील कटारिया की निगरानी में 82 वर्षीय सिंह का इलाज किया जा रहा है.